दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की टॉप पेड एक्ट्रेस में से एक हैं । उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म से ही धमाल मचा दिया था। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ उन्हें अपने करियर की ओपनिंग करने का मौका मिला था। हालांकि इसके बाद उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन संजय लीला भंसाली के साथ लगातार 3 फिल्मों में काम करने के बाद उनकी किस्मत ने पल्टी मारी और वह बी-टाउन की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक बन गईं।
अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रहीं एक्ट्रेस दीपिका बेहद स्टाइलिश हैं और लैविश लाइफ जीती हैं। दीपिका पादुकोण का स्टाइल सेंस उनके फैंस फॉलो करते हैं। दीपिका के पास अलग अलग ब्रैंड्स के बैग्स और फुटवेयर कलेक्शन तो हैं ही। वहीं दीपिका के पास लक्जरी कार भी कलेक्शन है। दीपिका पादुकोण चमचमाती गाड़ियों में घूमने का शौक रखती हैं।
पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पास ऑडी, मर्सिडीज से लेकर तमाम महंगी कंपनियों की गाड़ियां हैं। उन्हें इलेक्ट्रिक कारों का भी काफी शौक है।
दीपिका पादुकोण के पास Electric Blue Mini Cabrio भी है। इस कार का इंटीरियर व्हाइट कलर में है। इस कार में 2-लीटर पेट्रोल वाला इंजन भी है। मिनी कूपर कंवर्टिबल की शुरुआती कीमत 37.10 लाख रुपये है।
इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज मेबैक (Mercedes Maybach S500) एस 500 भी है। दीपिका पादुकोण को इस गाड़ी को चलाते देखा जाता रहा है। कई ऐसे इवेंट्स रहे जहां दीपिका खुद इस कार को ड्राइव कर पहुंची। मेबैक एस 500 एक 4.7-लीटर इंजन लक्जरी कार है। इसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपये के आसपास है।
मर्सिडीज मेबैक एस 500 के अलावा दीपिका को उनकी एक और कार बहुत प्यारी है। ऑडी ए 8 दीपिका की दूसरी फेवरेट कार है। जब दीपिका ने मर्सिडीज नहीं खरीदी थी। तो उससे पहले वह अक्सर नेवी ब्लू कलर की अपनी ऑडी ए 8 एल से ट्रेवल करती दिखती थीं।
दो वेरिएंट में आने वाली ऑडी ए 8 एल जिसमें एक 3-लीटर वी 6 डीजल और एक 4.2-लीटर वी 8 डीजल रखने की सुविधा है। इसकी कीमत 1.18 करोड़ है। बता दें, कुछ वक्त पहले ही दीपिका पादुकोण के हसबैंड और एक्टर रणवीर सिंह ने भी एक स्पोर्ट्स कार खरीदी है। Aston Martin Rapide S. की कीमत 3.30 करोड़ रुपए है।
दीपिका रणवीर को साथ में इस गाड़ी में सैर करते साथ देखा गया था। इस स्पोर्ट्स कार के अलावा रणवीर सिंह के पास लैंड रोवर रेंज वोग (Land Rover Range Vogue), जैगुआर (Jaguar XJL), मर्सिडीज (Mercedes-Benz GLS 350d), Mercedes-Benz G-Class और ऑडी (Audi Q5) भी है।