रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का नया सॉन्ग ‘दीवानी-मस्तानी’सॉन्ग दिल्ली में लॉन्च किया जा चुका है।
इरोज इंटरनेशनल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सॉन्ग को लॉन्च कर दिया है। श्रेया घोषाल की आवाज में फिल्माए गए इस सॉन्ग को म्यूजिक संजय लीला भंसाली ने दिया है।
गौरतलब है कि फिल्म में दीपिका पर फिल्माया गया ये सॉन्ग पिछले कई दिनों से चर्चा में था। ‘मस्तानी’ के गेटअप में उनके फर्स्ट लुक ने पहले ही काफी चर्चाएं बटोर ली थी। जिस वजह से गाने को लेकर लोगों को एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी।
फिल्म की रिलीज डेट 18 दिसंबर 2015 है। फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म के सॉन्ग रिलीजिंग के दौरान दीपिका ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ कुछ खास बातचीत भी शेयर की।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…
बीते रोज 17 अक्टूबर को दिल्ली में हो रहे ‘ब्लेंडर्स प्राइड फैशन वीक’ में दीपिका ने ‘मस्तानी’ के इस लुक को लॉन्च भी किया था। इसके लिए शो में खास आइना महल का सेटअप तैयार किया गया था। शो के दौरान उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट में एंट्री ली।
बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर और एक सॉन्ग (गजानना) पहले ही रिलीज किया जा चुका है।