एक्टर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। फैंस उनके बच्चे की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। अब इस जोड़ी ने अपने बच्चे के साथ पहली तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही बेटे का नाम भी रिवील किया है। दीपिका ने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे के साथ तस्वीर साझा करते हुए उनके लिए दुआ करने वालों का धन्यवाद भी किया है।
तस्वीर में शोएब ने बेटे को गोद में लिया है और दीपिक उसका हाथ चूमते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में बच्चे का नाम ‘रुहान’ लिखा है और इसके साथ दिल वाला इमोजी भी लगाया है। आगे लिखा है,”इसे अपनी दुआओं में रखने के लिए धन्यवाद।” इस तस्वीर पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। गौहर खान जो खुद अभी-अभी मां बनी हैं, उन्होंने भी दीपिका की पोस्ट पर बच्चे के लिए दुआएं दी हैं। दीपिका कक्कड़ ने डिलीवरी से पहले एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर गौहर खान ने कमेंट किया था कि उन्हें लगता है कि दीपिका को बेटी होगी।
टेलीविजन जोड़ी के ऑनलाइन और ऑफलाइन फैंस की लंबी कतार है। उनके यूट्यूब व्लॉग फैंस के बीच हिट हैं। कपल का बेटा रुहान 20 दिनों तक एनआईसीयू में रहा जब तक कि डॉक्टरों ने उसे घर ले जाने के लिए स्वस्थ नहीं बता दिया, जब तक दीपिका और शोएब भी अस्पताल में ही रहे। दीपिका ने अपने बेटे को अपने साथ ले जाने पर बताया था कि वह कितनी खुश हैं।
उन्होंने कहा था,”मैं बहुत खुश हूं। बहुत सुकून है कि घर आ गए हैं नींद पूरी न होने के बावजूद आज मेरे चेहरे पर एक अलग ही चमक है। शोएब और मैं बिल्कुल भी नहीं सोए हैं।”
बता दें कि यूट्यूब पर दोनों ने अपने बेटे का नाम रुहान रखने का ऐलान किया था। वीडियो में, परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपने हाथों में वर्णमाला का एक एलईडी-प्रकाशित अक्षर रखा और एक साथ नाम का खुलासा किया ता। शोएब ने कहा,”हमारी मैडम (दीपिका) को यह बहुत पसंद आया और उन्होंने ही सोचा और नाम ढूंढ लिया। हमें यह बहुत पसंद आया और हम शुरू से ही नाम को लेकर श्योर थे।”
इस जोड़े ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी जर्नी और अपने माता-पिता बनने की शुरुआत को एक साथ रिकॉर्ड किया है। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें रुहान से पहली बार मिलने पर परिवार के सदस्यों की प्रतिक्रिया दिखाई गई।