रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को आज भी लोग उसी रूप में देखते हैं। अभिनेत्री खुद कई बार इससे जुड़े किस्से शेयर कर चुकी हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वाक्या शेयर किया है, जिसमें वह मिथिला में हैं और लोग उन्हें बहुत अधिक सम्मान दे रहे हैं। मिथिला से विदाई देते समय वहां के लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया, जिसे देख वह खुद भावुक हो गईं।
इसका वीडियो दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह मिथिला में हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उन्हें कैसे प्यार दे रहे हैं। वहां के लोगों ने उन्हें ऐसा अनुभव कराया जैसे वह सच में मिथिला की ही बेटी हैं। एक मां की तरह ही एक महिला रस्में करती दिख रही हैं। वह दीपिका को भावुक होकर विदा कर रही हैं। उस महिला ने अभिनेत्री की कमर पर कुछ बांधा और फिर इमोशनल होकर उन्हें गले लगा लिया।
दीपिका ने दो वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”मिथिला में सीताजी की विदाई। उन्होंने मुझे यह महसूस कराने के लिए सब कुछ किया कि मैं उनकी बेटी हूं। मैं तो रामायण के काल में खुद को खो दिया।” अभिनेत्री के वीडियो पर तमाम लोगों ने अच्छे-अच्छे कमेंट्स किए हैं।
दूसरे वीडियो में दीपिका खुद बता रही हैं कि उनको इतना प्यार देखकर कैसा लगा। उन्होंने वीडियो में कहा,”क्या बोलूं? इतना प्यार दिया है यहां पर कि मेरी आंख भर आई है। मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं। उन्होंने मुझे गोद में रखने के लिए दिया। साथ ही पानी दिया। क्योंकि कहते हैं कि घर से बेटी सूखा गला करके नहीं जाती है। और खाली गोद नहीं जाती है।”
“क्योंकि उनको लगता है कि मैं सीता जी हूं। हे भगवान… क्या कहूं।” इस वीडियो पर नीरज सिंह मौर्य ने लिखा,”जय माता दी। आपको जब भी देखता हूं सम्मान से आंखे भर जाती हैं मेरी आपके लिए। आज भी आप सीता माता ही हो मेरे लिए। जय श्री राम।”