एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं लेकिन, उन्हें आज भी उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी ना’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्टिंग के साथ-साथ वो फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। ऐसे में अब उन्होंने 18 साल बाद फिल्म ‘जहर’ को लेकर खुलासा किया है कि इसे बनाने का आइडिया उनका था और फिल्ममेकर मोहित सूरी ने इसे चुरा लिया। बदले में उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया।

दरअसल, दीपक तिजोरी ने हाल ही में ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए इंटरव्यू में मोहित सूरी को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने करियर शुरू किया था तो उन्हें मोहित सूरी ने धोखा दिया था। इंटरव्यू में दीपक ने बताया कि उन्होंने महेश भट्ट को अपनी एक फिल्म का आइडिया सुनाया था। लेकिन, मोहित सूरी ने बाद में इसे हथिया लिया और ‘जहर’ फिल्म बनाई। एक्टर ने दावा किया कि असल में ‘जहर’ बनाने का आइडिया उनका था। इसमें इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और शमिता शेट्टी थीं। फिल्म सुपरहिट रही थी।

महेश भट्ट ने कर दिया था रिजेक्ट

दीपक तिजोरी ने आगे बताया कि वो महेश भट्ट के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थे। जब वो उनके पास ‘जहर’ का आइडिया लेकर गए तो महेश ट्रेडमिल पर थे। लगभग 15-20 तक स्टोरी सुनने के बाद फिल्ममेकर ने कहा कि उन्हें इसमें मजा नहीं आया और दीपक को कहा कि वो इस फिल्म को भूल जाएं। एक्टर ने बताया कि उनका ये आइडिया मूल रूप से डेंजल वाशिंगटन स्टारर ‘आउट ऑफ टाइम’ का अनऑफिशियल रीमेक था।

दीपक तिजोरी ने धोखा देने वाली बात का जिक्र करते हुए बताया कि जब वो महेश भट्ट के कमरे से बाहर आए तो उन्हें मोहित सूरी मिले और उनसे कहा कि वो भट्ट से बात करें। लेकिन, चार दिन बाद दीपक तिजोरी से अनुराग बसु ने संपर्क किया और बताया कि महेश भट्ट को ‘आउट ऑफ टाइम’ का आइडिया पसंद आया। वो इस फिल्म से मोहित सूरी को लॉन्च कर रहे हैं।

गुस्से से आगबबूला हुए दीपक तिजोरी

दीपक तिजोरी ने बताया कि वो गुस्से से आगबबूला हो गए थे। ये उनके लिए दूसरा करियर ऑप्शन था और उनकी जिंदगी। इसे वो अपने करियर का पहला और बड़ा धोखा मानते हैं। एक्टर कहते हैं कि मोहित ने आज तक उन्हें आकर नहीं कहा कि उन्होंने उनके साथ धोखा किया है। ‘जहर’ मोहित की पहली फिल्म था, लेकिन दीपक इसका आइडिया अपना बताते हैं। दीपक ने कहा कि वो जब फिल्म ‘फॉक्स’ में एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी (अब मोहित की पत्नी) के साथ काम कर रहे थे तो उन्हें बताना चाहते थे कि उनका किस आदमी के साथ अफेयर है। लेकिन बाद में उनकी शादी हुई और अब दीपक भी इसके लिए खुश हैं।