ओटीटी लवर्स महीने की शुरुआत में ही यह जानने के लिए बेसब्र रहते हैं कि ओटीटी पर क्या कुछ नया आएगा। साल 2025 का यह आखिरी महीना है, जो मनोरंजन के लिहाज से थोड़ा स्पेशल साबित होगा। इस महीने में थिएटर्स ही नहीं, बल्कि ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी। आइए आपके साथ इस महीने की मोस्ट अवेटेड ओटीटी रिलीज सीरीज और फिल्मों की लिस्ट शेयर करते हैं।
थामा फिल्म
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। वैम्पायर के किरदार में एक्टर ने लोगों को इंप्रेस किया। दिवाली के मौके पर इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, और अब फिल्म दिसंबर में ओटीटी पर दस्तक देगी। 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इस मूवी को उतारा जाएगा।
सिंगल पापा
आपने सिंगल मदर की कहानी कई फिल्मों में सुनी होगी, लेकिन अब ओटीटी पर सिंगल पापा की कहानी दिखाने वाली सीरीज दस्तक देने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज 12 दिसंबर को दस्तक देगी। कॉमेडी जॉनर की इस सीरीज में कुणाल खेमू और मनोज पाहवा लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे।
एक दीवाने की दीवानियत
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी वाली रोमांटिक फिल्म एक दीवाने की दीवानियत भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 16 दिसंबर को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। थिएटर में फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा था। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी ओटीटी पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Advance Booking: ‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग शुरू, मुंबई में टिकटों के रेट देखकर लोग बोले- इतना महंगा?
रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब
बारामूला से ओटीटी पर सभी को दीवाना बनाने वाले मानव कौल अब एक सच्ची घटना के साथ ओटीटी पर धूम मचाने की तैयारी कर चुके हैं। वेब सीरीज के टाइटल से ही इसकी कहानी का अंदाजा लग जाता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आप इसका लुत्फ 9 दिसंबर को उठा पाएंगे।
द गर्लफ्रेंड
रश्मिका मंदाना की फिल्म द गर्लफ्रेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म को 5 दिसंबर के दिन रिलीज किया जाएगा। एक्ट्रेस के फैंस इस मूवी को देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
साली मोहब्बत
बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। उनकी साइकोलॉजिकल मूवी साली मोहब्बत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस मूवी में राधिका आप्टे ने लीड रोल की भूमिका निभाई है, तो मिर्जापुर के मुन्ना भैया ने भी अहम किरदार निभाया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आप इस फिल्म का लुत्फ 12 दिसंबर से उठा पाएंगे।
