Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary: मशहूर टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अपने पति गुरमीत चौधरी और बच्चों के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान गुरमीत और देबिना ने अपनी छोटी बेटी के नाम का खुलासा भी किया। देबिना और गुरमीत ने छोटी बेटी का नाम दिविशा रखा है। जिसका मतलब है सभी देवियों की प्रमुख- देवी दुर्गा। इस बीच देबिना ने अपने लिए भी समय निकाला और खूबसूरत तस्वीरें क्लिक कराईं और सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

देबिना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

नियॉन स्विमसूट में देबिना बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने पिंक कलर का दुपट्टा भी कैरी किया था। देबिना के फैंस काफी खुश हैं और कमेंट करके वो एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। फैंस देबिना को सुपरमॉम और ब्यूटीफुल मॉम कहकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

debina bonnerjee, gurmeet chaudhary
Debina Bonnerjee गोवा में मना रही हैं छुट्टियां

देबिना बनर्जी ने एक व्लॉग में बताया था कि डिलीवरी के बाद उनका वजन 17 किलो बढ़ गया है जिसे वो धीरे-धीरे कम कर रही हैं। डॉक्टर ने अभी उन्हें हैवी एक्सरसाइज करने से मना किया है इसलिए वो आराम से हल्की एक्सरसाइज कर रही हैं।

डिलीवरी के बाद से डिप्रेशन में थीं देबिना

देबिना ने अपने व्लॉग में ये भी बताया कि वो डिलीवरी के बाद से डिप्रेशन जैसा महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा शायद ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि उनकी छोटी बेटी समय से पहले पैदा हो गई थी इसलिए वो अक्सर बीमार रहती है। एक व्लॉग में देबिना ने बताया था कि उनकी बेटी इतनी बीमार हो गई थी कि उन्हें और गुरमीत को उसे हॉस्पिटल लेकर भागना पड़ा और वो रास्ते भर पति से पूछती रहीं कि क्या वो सांस ले रही है। हालांकि ताजा तस्वीरें देखकर लग रहा है कि देबिना की बेटी अब बिल्कुल ठीक है। लेटेस्ट तस्वीरों में दिविशा काफी हेल्दी दिख रही है, पहली बार एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा भी रिवील किया है।