टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कपल में से एक हैं। साल 2011 में गुरमीत और देबिना ने शादी की थी, दोनों टीवी सीरियल ‘रामायण’ में राम और सीता के रोल में साथ नजर आए थे, दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई और कुछ ही समय में ये रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी बन गई। शादी के 11 साल बाद गुरमीत और देबिना ने अप्रैल 2022 में बेटी का स्वागत किया। वहीं 8 महीने बाद देबिना ने दोबारा एक बेटी को जन्म दिया। हालांकि बच्चों के बाद बढ़े वजन की वजह से देबिना को बॉडी शेमिंग शिकार होना पड़ा है।

हाल ही में छोटी बेटी दिविशा के कर्ण छेदन के फंक्शन के दौरान एक्ट्रेस ने येलो कलर की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, देबिना ने अपने व्लॉग में बताया कि इस ड्रेस की एक कहानी है। एक्ट्रेस ने बताया कि यह ड्रेस उन्हें लॉकडाउन से पहले मिली थी, लेकिन जब उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ये ड्रेस पहनी तो लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि ये कपड़े तुमपर सूट नहीं करते हैं तुम इसमें मोटी लग रही हो। हालांकि देबिना ने कहा कि इन सब बातों से मैं परेशान नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि वेट बढ़ने के अपने कारण थे जो मुझे पता है मैं आलसी होकर इधर उधर नहीं घूम रही थी लेकिन लोगों को कुछ पता नहीं होता है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने खुद पर काम किया मेरी डाइटिंग और एक्सरसाइज चालू है और मैं फिट हो गई, अब देखिए ये ड्रेस मेरे ऊपर बिल्कुल फिट हो गई है।

देबिना ने अपने व्लॉग में बताया कि उनकी छोटी बेटी के कान में छेद करवा दिया गया, वो इस चीज के लिए तैयार थे, गुरमीत ने अपनी गोद में दिविशा को बिठाया था लेकिन दिविशा को लग गया था कुछ गड़बड़ है। वो इयर पियर्सिंग के दौरान बहुत रोई। देबिना ने कहा कि बड़ी बेटी के वक्त बहुत आसानी से यह हो गया था।