हम सभी को यह बताने के बाद कि रिश्तों को रिपेयर किया जा सकता है, किस तरह से दिल टूटने के दर्द को बर्दाश्त किया जाता है अब शाहरुख खान और आलिया भट्ट बता रहे हैं कि किस तरह बचपन से ही हमें प्यार को जाहिर करने से रोका जाता है। इससे पहले वाले टीजर में इस गुरु-शिष्य की जोड़ी ने बताया था कि दिल टूटने के दर्द को आप आसानी से हैंडल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबकुछ भुला कर केवल डांस करना चाहिए। यह दुनिया की हर परेशानी का आसान सा जवाब है। अब दोनों एक्टर्स वो सच बता रहे हैं कि जिसकी वजह से हम खुद को बड़े होने के बावजूद ठीक तरह से जाहिर नहीं कर पाते हैं। डियर जिंदगी का चौथा टीजर रिलीज हो गया है। वीडियो की शुरुआत किंग खान की आवाज से होती है, जो बेहद शानदार है।

इसमें बादशाह कहते हैं कि बचपन से ही हमें आंसू पोंछने, गुस्से में हसंने और दूसरों से नफरत ना करने के लिए कहा जाता है। इसी वजह से जब हम बड़े होते हैं और किसी से प्यार करते हैं तो हमारे इमोशनल सिस्टम पर इस तरह जंग लग जाता है कि हम उसे जाहिर नहीं कर पाते हैं। एक्टर की आवाज का आपके ऊपर जरूर प्रभाव पड़ेगा। आलिया उनकी आवाज के साथ बैलेंस बनाते हुए उसी तरह के इमोशन, एक्शन देते हुए नजर आती हैं। इस टीजर के लॉन्च की घोषणा बाल दिवल के मौके पर की गई थी। तभी से लोगों को इसका इंतजार था।

 

 

 

 

डियर जिंदगी 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इसने लोगों के दिलों में काफी उत्सुकता बनाए रखी हुई है। हालांकि अभी तक सभी को आलिया के किरदार कायरा के बारे में बहुत कुछ पता चल चुका है लेकिन शाहरुख के बारे में अभी तक अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है। उन्हें अभी तक सभी टीजर के जरिए आलिया के सवालों के जवाब के तौर पर पेश किया गया है। इस फिल्म को गौरी शिंदे ने डायरेक्ट किया है। जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अंगद बेदी, कुणाल कपूर और अली जफर नजर आएंगे। इसे धर्मा  प्रोडक्शन और रेड चिलिज ने को-प्रोड्यूस किया है।

‘कॉफी विद करण सीज़न 5’ के पहले एपिसोड में कुछ इस तरह मस्ती करते दिखे शाहरुख खान और आलिया भट्ट</strong>