शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म डियर जिंदगी में यह दोनों स्टार्स पहली बार पर्दे पर साथ में नजर आए हैं। फिल्म को भारत में कुल 1200 स्क्रीन्स और विदेशों में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। गौरी शिंदे निर्देशित यह फिल्म देश भर के 45 प्रतिशत थिएटर्स में रिलीज हुई है, और भारत और बाहर के सिनेमाघरों को मिलाकर कुल 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इससे पहले फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश को लेकर चर्चा में रहीं गौरी शिंदे ने इस फिल्म में 51 वर्षीय शाहरुख और 23 वर्षीय आलिया को डायरेक्ट किया है।
हफ्ते के बीच में यूएसए में रिलीज हुई फिल्म ने वहां पर अब तक 2.69 करोड़ की कमाई कर ली है। डियर जिंदगी के पहली ही दिन में 8-10 करोड़ की कमाई करने के कयास लगाए जा रहे थे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में कहा, “डियर जिंदगी को यूएसए में हफ्ते में बीच रिलीज किया गया है… इसने बुधवार को 1.19 करोड़ रुपए की कमाई की है।” जहां तक ऑडियंस से फिल्म के बारे में मिले रिस्पॉन्स का सवाल है तो ज्यादातर लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। शाहरुख और आलिया की जोड़ी और फिल्म में किए काम से ज्यादातर लोग खुश हैं।
#DearZindagi – USA – midweek release [Thanksgiving Weekend]:
Wed $ 175,560
Thu $ 217,628
Total: $ 393,188 [₹ 2.69 cr]@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) November 25, 2016
जहां तक भारत में फिल्म के बिजनेस का सवाल है तो भारत में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहली ही दिन 8 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि एक अच्छी शुरुआत है। तरण ने बताया कि भारत में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई डियर जिंदगी ने कुल 8.75 करोड़ की कमाई की है।
#DearZindagi has a STRONG start… Hi-end plexes of major centres contribute maximum… Fri ₹ 8.75 cr [1200 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2016
फिल्म में कुनाल कपूर, अली जफर और अंगद बेदी को भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाया गया है। आलिया को एक मॉर्डन लड़की के किरदार में दिखाया गया है जो ठहराव की तलाश में है। कई बार अपनी लव लाइफ में नाकाम हुईं आलिया को आखिरकार शाहरुख खान में अपनी ढेरों प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन मिलता है। शाहरुख फिल्म में एक साइकिएट्रिस्ट (मनोचिकत्सक) की भूमिका में हैं। 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म के साथ शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस का ट्रेलर आने की भी बातें कहीं जा रही थीं, हालांकि ऐसा कुछ कारणों के चलते नहीं किया गया है। हालांकि एक बयान में शाहरुख ने कहा कि रईस का ट्रेलर दिसंबर में रिलीज कर दिया जाएगा।