शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ की पहली झलक जारी कर दी गई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शाहरुख खान पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक खुद आलिया ने जारी किया है, और वह भी सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter के माध्यम से। आलिया ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने Twitter Handle से Tweet किया है जिसे बादशाह खान उर्फ शाहरुख खान ने Retweet भी किया है।

जारी की गई फिल्म की पहली तस्वीर को फोटो एडिटिंग एप प्रिज्‍या में डिजाइन किया गया है। और जैसा कि खबरों में कहा जा रहा था कि फिल्म में शाहरुख एक मेंटर की भूमिका में और आलिया उनकी स्टूडेंट की भूमिका में नजर आ सकते हैं, तो इस फोटो को देखकर अभी तक तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। फिल्म में शाहरुख खान आलिया भट्ट के लव गुरू का रोल प्ले कर रहे हैं।

फिल्म की रिलीजिंग डेट 25 नवंबर रखी गई है।
फिल्म की रिलीजिंग डेट 25 नवंबर रखी गई है।

इस फिल्म में आलिया तीन-तीन हीरो से रोमांस कर रही हैं और फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं इंग्लिश विंग्लिश से सबका दिल जीत चुकीं गौरी शिंदे। फिल्म के फर्स्ट को जारी करने में शाहरुख और आलिया ने बेहद अनोखी स्ट्रेटजी लगाई है। ट्विटर पर दोनों ने शायराना अंदाज में चैट की जो कि बहुत मजेदार है। साथ ही शाहरुख ने एक फोटो ट्वीट की है जिसमें लिखा है, “डियर आलिया, सभी सवालों के जवाब तो नहीं पर मैं कुछ के जवाब दे सकता हूं। मैं इसी साल 25 नवंबर (फिल्म की रिलीजिंग डेट) को तुम्हारा अपॉइंटमेंट फिक्स कर रहा हूं। मेरा दफ्तर तुम्हारे नजदीकी सिनेमाघर के आगे है।”

Dear Zindagi, Shah Rukh Khan, Alia Bhatt, SRK, Alia, SRK Alia, SRK Alia movie, SRK Alia bhatt, SRk Alia next, gauri shinde next, Dear Zindagi, Shah Rukh Khan Alia Bhatt, Gauri Shinde Dear Zindagi, Entertainment
फिल्म में आलिया और शाहरुख पहली बार साथ नजर आएंगे।

इसके अलावा भी ट्विटर पर आलिया जिंदगी को चिट्ठियां लिख रही हैं और शाहरुख खान उनका जवाब दे रहे हैं। काफी देर तक सोशल मीडिया पर इनकी तरफ से खत लिखे जाने का सिलसिला चलता रहा। खास बात यह भी रही कि शाहरुख और आलिया की स्टारर इस फिल्म को लेकर गपशप कुछ ही देर में ट्विटर पर ट्रेंड पकड़ गई। देखिए तस्वीरें-

Dear Zindagi, Shah Rukh Khan, Alia Bhatt, SRK, Alia, SRK Alia, SRK Alia movie, SRK Alia bhatt, SRk Alia next, gauri shinde next, Dear Zindagi, Shah Rukh Khan Alia Bhatt, Gauri Shinde Dear Zindagi, Entertainment
शाहरुख और आलिया के ट्वीट्स के कुछ देर बाद ही यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

Dear Zindagi, Shah Rukh Khan, Alia Bhatt, SRK, Alia, SRK Alia, SRK Alia movie, SRK Alia bhatt, SRk Alia next, gauri shinde next, Dear Zindagi, Shah Rukh Khan Alia Bhatt, Gauri Shinde Dear Zindagi, Entertainment
Dear Zindagi First Look