Romantic Thriller Movies On OTT: क्राइम, हॉरर, कॉमेडी के साथ दर्शक आज भी रोमांटिक फिल्में देखने का शौक रखते हैं और ये बात मावरा होकेन, हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने बता दी है। इस मूवी को थिएटर में री-रिलीज किया गया था और रिलीज होने के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। ऐसे में अब बहुत से लोग इसी तरह की बेहतरीन फिल्में ओटीटी पर ढूंढ रहे हैं, तो चलिए हम आपको 5 ऐसी बेस्ट मूवीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। इसमें आपको रोमांटिक के साथ-साथ थ्रिलर का डोज भी मिलेगा।
चार्ली (Charlie)
साल 2015 में रिलीज हुई ‘चार्ली’ एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन मार्टिन पैंट ने किया है और इसमें दुलकर सलमान और पार्वती समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। चार्ली एक यंग व्यक्ति है, जिसे ट्रेवल करना पसंद है और वह लाइफ का भरपूर आनंद लेने में विश्वास करता है। वह लाइफ को एक फेस्टिवल मानता है और अपने आस-पास के लोगों की लाइफ में भी खुशियां लाने की कोशिश करता है।
TV Adda: समृद्धि शुक्ला हुईं YRKKH के सेट पर घायल, एक्ट्रेस ने खुद बताया अब कैसी है तबीयत
वहीं, टेसा एक ग्राफिक आर्टिस्ट है, जिसे लाइफ को लेकर सेंसिटिव नजरिया है। ऐसे में इस फिल्म में चार्ली और टेसा की प्रेम कहानी देखने को मिलती है। इसमें आपको रोमांस, ड्रामा, सस्पेंस और थ्रिलर सब मिलने वाला है। आईएमडीबी पर भी इसे 8.1 की रेटिंग मिली हुई है। फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
अमरन (Amaran)
राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की जोड़ी दिखाई दी है। जब यह मूवी रिलीज हुई, तो लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। इसकी कहानी की बात करें, तो यह शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखी गई बुक ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज’ में मेजर मुकुंद वरदराजन पर आधारित है।
फिल्म मेजर मुकुंद और उनकी पत्नी इंदु रेबेका वर्गीस की जर्नी और कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में हुई उनकी मौत के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इसे आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली हुई है।
पास्ट लाइव्स (Past Lives)
पास्ट लाइव्स साल 2023 में रिलीज हुई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। ग्रेटा ली , टीओ यू और जॉन मैगारो अभिनीत, यह 24 सालों के दौरान दो बचपन के दोस्तों के बारे में दिखाती है, जब वे अलग-अलग लाइफ जीते हुए अपने रिश्ते पर विचार करते हैं। इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
96
इस फिल्म का नाम ही 96 है, जो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें विजय सेतुपति, त्रिशा कृष्णन समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें दो ऐसे लोगों की स्टोरी देखने को मिलती है, जिन्हें स्कूल के दिनों से ही एक-दूसरे पर क्रश होता है, लेकिन वह अलग हो जाते हैं। फिर जब दोनों दोबारा मिलते हैं, तो उनके बीच काफी कुछ बदल गया होता है। इस मूवी को सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
डिअर कामरेड (Dear Comrade)
‘डिअर कामरेड’ में विजय देवराकोंडा, रश्मिका मंदाना और श्रुति रामचंद्रन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे, तो इसे इसमें एक कोच फीमेल क्रिकेटर लिली को असॉल्ट करता है, जिसका बदला उसका बॉयफ्रेंड लेता है। इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।