De De Pyaar De Movie Trailer: अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन घरवाली और बाहरवाली के इश्क में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में कॉमेडी का डबल डोज उस वक्त लगता है जब अजय की प्रेम कहानी में घरवाले भी शरीक हो जाते हैं। हंसी के गुबारों से भरपूर ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म में अजय के अलावा रकुल प्रीत और तब्बू भी लीड भूमिका में हैं।
फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन आशीष (50 साल) नाम के शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी रकुलप्रीत (26 साल) ने आयशा नाम की लड़की का रोल निभाया है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि आशीष और आयशा विदेश में रिलेशनशिप में आ जाते हैं, इसके बाद आशीष अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर लेकर आता है। आशीष का बेटा, घरवाले और एक्स पत्नी मंजू (तब्बू) आयशा को देखकर शॉक्ड हो जाते हैं। आशीष अपने रिश्ते को छिपाने के लिए आयशा को अपनी बेटी बता देता है। इसके बाद लगता है ट्रेलर में कॉमेडी का तड़का।
क्या आशीष और आयशा की हो पाएगी शादी या टूट जाएगा रिश्ता? क्या आशीष फिर से अपना लेगा मंजू का प्यार? ट्रेलर को देखने के बाद कई सारे सवाल जहन में उठते हैं। जिनके जवाब फिल्म की रिलीज के बाद ही मिल पाएंगे। अकिव अली के निर्देशन में बनी ‘दे दे प्यार दे’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं। फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर को रिलीज के आधे घंटे के भीतर 1.5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।