De De Pyaar De Box Office Collection Day 5: 17 मई को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। 10 करोड़ रुपए की कमाई से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने वीक डेज में भी अच्छा प्रदर्शन किया। दे दे प्यार दे ने वीकेंड तक 30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। फिल्म ने रिलीज के पहले सोमवार को 6 करोड़ 19 लाख रुपए का बिजनेस किया। मंगलवार को फिल्म ने 6 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 50 करोड़ 83 लाख रुपए हो गया है।

रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद ‘दे दे प्यार दे’ पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लीक भी हो गई। फिल्म की लीक से ट्रेड पंडितों का मानना है कि इसकी कमाई पर असर पड़ा है। अकिव अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी ठीक-ठाक कमाई कर पा रही है। फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है। यदि यह फिल्म भारत में अपनी लागत निकालने में सफल होती है तो ‘दे दे प्यार दे’ पर हिट का तमगा लग जाएगा।

इंडिया टुडे से बातचीत में तब्बू ने कहा था, ”हम (तब्बू-अजय देवगन) कई सालों से अच्छे दोस्त हैं। सौभाग्य की बात है कि हमने जब भी साथ काम किया, अच्छा प्रदर्शन किया। हम दोनों साथ अच्छे दिखते हैं, यही काम भी करता है। मुझे नहीं पता कि हमारी दोस्ती के कारण है, लेकिन हमारी जोड़ी अच्छी लगती है।”

तब्बू ने आगे कहा, ”हमने साथ में कई अच्छी और अच्छे किरदार वाली फिल्में की हैं। कभी-कभी आप अपने करियर के ग्राफ के लिए कुछ लोगों के साथ काम करना चाहता है, मैंने उसमें उसे पाया है। लोग हमें बड़े दिलचस्प कैरेक्टर्स के लिए कास्ट करते हैं।” बता दें कि फिल्म तब्बू, अजय देवगन के अलावा रकुलप्रीत सिंह भी लीड भूमिका में हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)