De De Pyaar De Box Office Collection Day 3: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने 17 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए थे कि फिल्म वीकेंड में अच्छा टोटल बनाने में सफल रहेगी। ओपनिंग डे यानि शुक्रवार को फिल्म ने 9 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 13 करोड़ 39 लाख रुपए का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ 74 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से ‘दे दे प्यार दे’ का अबतक का कुल कलेक्शन 38 करोड़ 54 लाख रुपए हो गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा था- ‘दे दे प्यार दे’ की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला। फिल्म को चर्चा का फायदा मिल रहा है। मेट्रो शहरों में फिल्म ने रॉक किया। टायर-2 सिटीज में भी फिल्म के शोज में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। उम्मीद है कि फिल्म तीसरे दिन बड़ी छलांग लगाएगी। ट्रेड पंडितों ने फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के अनुमान में 13-14 करोड़ रुपए कमाने की बात कही थी। ट्रेड पंडितों का यह भी कहना था कि शोज में बढ़ोत्तरी के चलते यह आंकड़ा 15 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।
फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का बजट 40 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है। चर्चा तेज है कि फिल्म पहले वीक में अपनी लागत वसूलने में सफल होगी। अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म यूथ के साथ परिवारों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है। फिल्म की कहानी में शादी और अफेयर के बीच की कश्मकश को दिखाया गया है। फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी ठीक-ठाक कमाई कर पा रही है। माना जा रहा है कि फिल्म ने तीन दिनों विदेशी मार्केट में 5-6 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।