अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ 14 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ 45 लाख का बिजनेस किया था, वहीं लोगों ने जब फिल्म की तारीफ की तो वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी की वजह से शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़ी, और दूसरे दिन फिल्म ने तकरीबन 13 करोड़ का बिजनेस कर लिया। दो दिन का घरेलू कलेक्शन 22 करोड़ के पार हो गया।
शनिवार को हिंदी सिनेमाघरों में लगभग 20.53% ऑक्युपेंसी दर्ज की गई, जो यह संकेत है कि वीकेंड में दर्शक संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
फिल्म की कहानी 52 साल के आशीष यानी कि अजय देवगन की है जो लंदन का NRI है, उसे 28 साल की आएशा से प्यार हो जाता है जिसका रोल रकुल प्रीत सिंह ने निभाया है।
8 एपिसोड वाली इस सीरीज में कूट-कूट कर भरा हुआ है सस्पेंस, क्लाइमैक्स देखकर आंखों पर नहीं होगा भरोसा
पहले पार्ट में कहानी अजय देवगन के घर की दिखाई जाती है जहां प्रेमी के एक्स वाइफ तब्बू से रकुल मिलती है, दूसरे पार्ट में अब अजय देवगन प्रेमिका की फैमिली से मिलता है।
रकुल के पिता का रोल आर माधवन ने निभाया है जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया, वहीं का रोल गौतमी कपूर ने निभाया है। एज डिफरेंस की वजह से जो बातें होती हैं वो फिल्म को काफी एंटरटेनिंग बनाती हैं।
SSMB29 का नाम हुआ फाइनल, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के किरदार की डिटेल्स से भी उठा पर्दा
