De De Pyaar De 2 box office collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ कल 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन भी अहम रोल में हैं। फिल्म ने ठीक-ठाक शुरुआत की है।
De De Pyaar De 2 ने बिना किसी छुट्टी वाले दिन और बिना किसी टिकट ऑफर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9.45 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार शाम के शोज़ से सकारात्मक वर्ड ऑफ़ माउथ कलेक्शन में बढ़ोतरी के साथ, फिल्म दूसरे दिन बड़ी छलांग लगा सकती है।
यह आंकड़ा अजय की पिछली रिलीज़ ‘सन ऑफ सरदार 2’ से बेहतर है, जिसने पहले दिन करीब ₹6.75 करोड़ कमाए थे। वहीं इस साल की उनकी फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले दिन दमदार ₹19.25 करोड़ जुटाए थे। फिल्म के प्रोड्यूसर और टीम की उम्मीदें वीकेंड पर टिके हुए हैं।
फिल्म में आर माधवन के अभिनय की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है। रकुल प्रीत के पिता के रोल में माधवन ने बेहतरीन काम किया है और अपने डायलॉग्स से लोगों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म में गौतमी कपूर और इशिता दत्ता भी हैं।
Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने गौरव को बताया जनानी तो भड़कीं मालती, फरहाना भी बहस में कूदीं
