‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का लोकप्रिय कॉमेडी शो है। जो बीते कुछ दिनों से गलत कारणों से चर्चा में बना हुआ है। बीते कुछ महीनों में शो के प्रोड्यूसर को लेकर तमाम पूर्व कलाकार आरोप लगा चुके हैं। जिसके बाद शो के प्रति फैस की रुचि भी कम होती दिख रही है। इसी बीच हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि दयाबेन वापस आ रही है।

बताया जा रहा है कि 6 साल बाद दयाबेन का किरदार एक बार फिर शो में दिखाया जाएगा। हालांकि ये अभी नहीं पता चल पाया है कि दिशा वकानी शो में दयाबेन बनकर लौट रही हैं या कोई अन्य अभिनेत्री इस किरदार को करने वाली हैं। बीते कई सालों से फैंस दयाबेन के लौटने का इंतजार कर रहे हैं और मेकर्स भी इस बात की दिलासा देते रहते हैं कि जल्द दया शो में लौटेंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है।

सुंदर ने जेठालाल को दी जानकारी

हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में दिखाया गया कि जेठालाल ने होशियारी से सुंदरलाल को गोकुलधाम आने और दया के बारे में जवाब देने के लिए बोलता है। जेठा इस बात को जानने के लिए बेताब होता है कि उसकी पत्नी अहमदाबाद से कब लौट रही है।

सुंदर को पता चल जाता है कि जेठा ने उसका बेवकूफ बनाया, लेकिन गोकुलधाम निवासियों की आंखों में दया के लिए प्यार देखकर वह उन्हें वादा करता है कि इस बार नवरात्रि या दिवाली तक दया वापस लौट जाएगी।

इस एपिसोड के बाद फैंस काफी खुश हैं और दया को देखने के लिए बेताब हैं। लेकिन सबके मन में बस एक ही सवाल है कि क्या दिशा वकानी शो में लौट रही हैं या कोई अन्य एक्ट्रेस उनकी जगह लेगी। क्योंकि दयाबेन इस शो की सबसे मशहूर कैरेक्टर में से एक हैं तो फैंस उन्हें वापस देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।