‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी ने अपनी 7 महीने की बेटी की पहली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 30 नंवबर 2017 को उन्होंने बेबी गर्ल स्तुति को जन्म दिया था। पिंक कलर के ब्लैककेट और नीले रंग के टॉप में स्तुति बेहद क्यूट लग रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन लिखा, वर्ल्ड। दिशा की बेटी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद फैन्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी। इसके साथ ही लोगों ने शो में वापसी करने की बात भी कही। दरअसल दिशा ने बेटी के जन्म के समय से ही शो से दूरी बना ली थी।

कुछ दिनों पहले भी दिशा वकानी बेटी और परिवार समेत त्रिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए गई थीं। उस दौरान भी दिशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर को साझा किया था जो काफी वायरल हुई थी। एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ईश्वर हमारे बच्चे को आशीर्वाद दे और उसे हर संकट से बचाए। दिशा ने साल 2015 में मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया के साथ सात फेरे लिए थे। दिशा ‘सीआईडी’ और ‘खिचड़ी’ जैसे पॉपुलर शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि दिशा ने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर पहचान बनाई, शो के माध्यम से ही लोग दिशा को दयाबेन के नाम से जानने लगे।

इसके अलावा दिशा वकानी बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं, उन्हें ‘देवदास’ और ‘जोधा-अकबर’ जैसी फिल्मों में भी देखा चा चुका है। दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से साल 2008 में नाता जोड़ा था। यह शो भारतीय टेलीविजन में सबसे अधिक समय तक प्रसारित होने वाला शो बन गया है, जिसकी वजह से शो का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

priyanka chopra, nick jonas, priyanka and nick dinner date, priyanka and nick affair, priyanka and nick unknow facts,parineeti, alia bhatt, alia and ranbir, alia ranbir

https://www.jansatta.com/entertainment/