टीवी का सबसे लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कुछ महीनों से गलत कारणों के कारण खबरों में बना हुआ है। जैनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर समेत कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा भी शो छोड़ चुके हैं। शैलेश समेत शो छोड़ चुके कई कलाकारों ने पेमेंट न देने और बुरे बर्ताव का आरोप लगाया है। इसी बीच शो के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सालों से शो में नजर नहीं आ रही दयाबेन वापस लौट रही हैं।

28 जुलाई को इस शो को शुरू हुए पूरे 15 साल हो गए हैं। इस वक्त शो के मेकर्स और टीम जश्न के मूड में हैं। दिशा वकानी इस शो की मुख्य किरदार थीं, लेकिन कई सालों पहले वह शो छोड़कर चली गईं। उनके शो में न दिखने पर कई तरह की बातें सामने आई थीं, लेकिन असित मोदी ने उन्हें निराधार बताया था। अब मोदी ने कहा है कि वह दिशा वकानी को शो में वापस लाएंगे।

शो को 15 साल पूरे करने पर मोदी ने कहा,”इन 15 सालों की यात्रा के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। एक ऐसी आर्टिस्ट, जिन्हें हम नहीं भूल सकते वो आर्टिस्ट हैं, दया भाभी उर्फ दिशा वकानी। उन्होंने इतने सालों तक फैंस को एंटरटेन किया और हमें भी खूब हंसाया। फैंस उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। मैं आप सबसे वादा करता हूं कि जल्द ही दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापस आएंगी।”

बीते दिनों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी दिखाया गया कि दया का भाई सुंदर गोकुलधाम सोसायटी वालों को वादा करता है कि नवरात्रि या दिवाली तक दया वापस आ जाएगी। इसके बाद असित मोदी का ये बयान आना फैंस के लिए अच्छी खबर लग रही है।

आपको बता दें कि दिशा वकानी इस शो का अहम हिस्सा रही हैं। वह शो में जेठालाल की पत्नी दया का किरदार निभा रही थीं। 10 साल तक वह इस किरदार को करती रहीं, लेकिन 5 साल से वह शो से नदारद हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शूट की टाइमिंग और पेमेंट को लेकर दिशा का मेकर्स के साथ विवाद हुआ था, इसलिए वह शो को छोड़कर चली गई थीं। वहीं कुछ का कहना था कि दया के किरदार के लिए अलग आवाज निकालते-निकालते उनको गले का कैंसर हो गया। हालांकि इस खबर पर शो के डायरेक्टर मलव राजड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास बताया था।