नित्या नौटियाल निर्देशित फिल्म बार-बार देखो की रिलीज डेट भले ही 9 सितंबर है लेकिन उसके गाने दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुके हैं। फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ लोगों में खूब लोकप्रिय हो रहा है। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनके को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म के प्रमोशन के लिए भी इसी गाने का इस्तेमाल कर रहे हैं। बादशाह के रैप वाले इस गाने को पुराने का गाने का रीमेक कहा जा सकता है। इसके अलावा फिल्म के बाकी गाने जैसे ‘खो गए हम कहां’, ‘सौ आसमान’ भी लोगों ने पसंद किए हैं। लेकिन फिल्म के गाने ‘दरिया’ में कैटरीना और सिद्धार्थ की जैसी कैमिस्ट्री देखने को मिली है वह वाकई दिल धड़काने वाली है। अर्को प्रावो मुखर्जी के गाए हुए इस गाने में सिद्धार्थ और कैटरीना बहुत इंटेंस लव सीन करते दिख रहे हैं। इस गाने को गाए जाने के अलावा अर्को ने इसके लिरिक्स लिखे हैं और इसे कंपोज भी किया है। ग्लास्गो, दिल्ली, स्कॉटलैंड, मुंबई और कार्बी (थाइलैंड) में शूट हुई यह फिल्म एक यूनीक लव स्टोरी है। करण जौहर, रितेश शिदवानी, फरहान अख्तर के प्रोडक्शन और धर्मा प्रोडक्शन व एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म से क्रिटिक्स को खासी उम्मीदें हैं।
फिल्म के प्रमोशन के लिए कैटरीना और सिद्धार्थ खासी मेहनत कर रहे हैं। वे देश-विदेश घूम-घूम कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जयपुर के श्याम नगर मेट्रो स्टेशन पर फिल्म के गाने काला चश्मा पर डांस किया था। इसके अलावा कोलकाता में ट्रैम में डांस करने से लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ डांस करने तक सिद्धार्थ और करीना फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। कैटरीना की थकान का आलम तो यह है कि वह आज कल गाड़ी में बैठे-बैठे ही सो जाती हैं। खैर उनकी यह सारी थकान शायद उस वक्त दूर हो जाएगी जब उनकी फिल्म हिट होगी। फिलहाल आप यह सब भूल कर कैट और सिद्धार्थ का यह रोमेंटिक गाना देखिए।

