Darbar Motion Poster: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म ‘दरबार’ (Darbar) का मोशन पोस्टर रिलीज होने जा रहा है। फिल्म के पोस्टर को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं। ऐसे में इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए फिल्म के मोशन पोस्टर रिलीज के वक्त सुपरस्टार सलमान खान भी मौजूद थे। सलमान के अलावा साउथ सुपरस्टार कमल हासन और मोहनलाल भी थे।
इस दौरान फिल्म का मोशन पोस्टर 3 भाषाओं में दर्शकों के सामने लॉन्च किया गया। तमिल तेलुगू और मलयालम में कमल हासन और मोहनलाल रजनी के मोशन पोस्टर को रिलीज करेंगे। तो वहीं सलमान खान इस फिल्म का हिंदी मोशन पोस्टर रिलीज करेंगे।
आपको बता दें, फिल्म ‘दरबार’ साल 2020 में पौंगल के खास पर्व पर रिलीज की जाएगी। फिल्म की कास्ट बेहद दिलचस्प है। रजनीकांत के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी, प3तीक, बब्बर, नयनतारा, जतिन सरना और दिलीप ताहिल हैं। इस फिल्म को मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है:-
बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस सांसद राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर इस फिल्म के खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब प्रतीक रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
रजनीकांत और नयनतारा के फैंस उनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरबार फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में हुई है। इस दौरान उन्हें वहां की जनता का काफी प्यार मिला।
रजनीकांत करीब 27 साल बाद बड़े पर्दे पर पुलिसवाले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में रजनीकांत के अलावा मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
‘दरबार’ रजनीकांत की 167वीं फिल्म होगी। इस फिल्म में रजनी एक पुलिस अफसर के किरदार में मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
रजनीकांत के दरबार के आगे सभी का एक्शन फेल। पुलिस वाले का रोल तो हिंदी और रीजनल सिनेमा में बहुत से सुपरस्टार ने किया है लेकिन जिस अंदाज से रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म दरबार के मोशन पोस्टर में नजर आ रहे हैं वह बेहद दिलचस्प है।
रजनीकांत की फिल्म के मोशन पोस्टर में सुपरस्टार की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। पोस्टर जबरदस्त है तो फिल्म तो धमाकेदार होगी। फैंस ऐसा कह रहेहैं। इस मोशन पोस्टर को फैंस के रिएक्शन मिलने लगे हैं।
रजनीकांत की फिल्म दरबार का मोशनपोस्टर सामने आ चुका है यहां देखें:-
सलमान खान रजनीकांत के पोस्टर को रिलीज करने आ रहे हैं। रजनीकांत की फिल्म के हिंदी मोशन पोस्टर को सलमान रिलीज करने वाले हैं।
रजनीकांत की फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि काफी टाइम के बाद रजनीकांत एक्शन फिल्म ला रहे हैं। इस फिल्म में भी हर बार की तरह रजनीकांत का लुक जबरदस्त होने वाला है। इस तरह से अंदाजे लगाए जा रहे हैं।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार का मोशन पोस्टर सामने आने वाला है। कुछ ही देर में दर्शकों के सामने फिल्म के पोस्टर के जरिए रजनीकांत का धमाकेदार लुक पोस्टर देखने को मिलेगा। रजनी की इस फिल्म को साउथ के दो सुपर स्टार्स और बॉलीवुड सुपरसटार सलमान खान सपोर्ट कर रहे हैं।