Darbar: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की दरबार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जिस वजह से मेकर्स भारी नुकसान में है। ऐसे में मेकर्स के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूटर्स भी परेशानी में हैं। डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई नहीं हो पाई जिससे सब लॉस में हैं। अब फिल्म के एक्टर रजनीकांत से मांग की जा रही है कि वह भी फिल्म के नुकसान की भरपाई करें। इतना ही नहीं डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि अगर रजनीकांत ने नुकसान में भरपाई नहीं की तो वह हंगर स्ट्राइक पर बैठ जाएंगे।

AR Murugadoss के निर्देशन में बनी फिल्म दरबार को पोंगल के खास अवसर पर देश भर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। 9 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म से काफी उम्मीदें जताई गई थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स को करारा झटका तब लगा जब फिल्म ने कमाई करके ही नहीं दी। हाल ही में दरबार के डिस्ट्रीब्यूटर्स सुपरस्टार के घर भी उनसे मिलने पहुंच गए थे, बिना उनकी इजाजत के। तब पुलिस ने उन्हें थलाइवा के घर जाने से रोका था।

फिल्म के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि अगर रजनीकांत नहीं मिले और उन्होंने कंपंसेट नहीं किया तो वह हंगर प्रोटेस्ट करेंगे। इसके अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं रहेगा। उन्होंने कहा- ‘मुझे बहुत निराशा है, हमने दरबार का डिस्ट्रीब्यूशन चुना। यह गुडविल पर बेस्ड थी बाकी फिल्म फ्लॉप थी। हम रजनी सर से कह रहे हैं कि वह इस लॉस में हमें कंपंसेट करें।’

बता दें, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर जी धनंजय ने इंडियन एक्सप्रेसडॉट काम से कहा -‘अगर घाटा 10 से 20 % का होता तो सहा जा सकता था। डिस्ट्रीब्यूटर्स समझ सकते थे। लेकिन मार्जन से भी आगेजब घाटा निकल गया तो इसे मैनेज करना बहुत ही मुश्किल हो गया।’

साउथ सुपरस्टार इससे पहले भी ऐसा कर चुके है कि जब फिल्म फ्लॉप हुई हो तो उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स को रिफंड किया हो। फिल्म ‘लिंगा’ के न चलने और लॉस में जाने से उन्होने ऐसा किया था। साल 2014 में आई फिल्म Lingaa और इससे पहले 2002 में आई बाबा का प्रदर्शन भी काफी बुरा रहा था। इसके बाद रजनीकांत ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसा रिफंड किया था।