Darbar Movie Box Office Collection Day 1: रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’  ने दर्शकों का दिल लूट लिया है। साउथ सुपरस्टार की फिल्म में एंट्री धमाकेदार है जिसे देख कर फैंस अपनी एक्साइटमेंट छिपा ही नहीं पा रहे हैं औऱ अपनी सीट्स पर खड़े होकर थलाइवा रजनीकांत का स्वागत कर रहे हैं। फिल्म देखने के दौरान कई लोग रजनी की एक्शन फिल्म की तुलना ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ एक्शन से कर रहे हैं।

2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की War । इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। फिल्म व़ॉर की सिनेमेटोग्राफी और एक्शन को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। ऐसे में जब रजनीकांत की दरबार आई है तो लोग तुलना कर रहे हैं कि ऋतिक के एक्शन सीन्स ज्यादा टफ और परफेक्ट थे या फिर थलाइवा के एक्शन मूव्स।

बताते चलें ऋतिक रोशन की फिल्म War ने ओपनिंग डे पर कमाए थे 53.35 करोड़ रुपए। वहीं अब रजनीकांत की दरबार से लोगों को उम्मीदें और भी ज्यादा हैं। वहीं ज्यादातर लोग इंडिविजुअल स्टेट के हिसाब से अंदाजे लगा रहे हैं कि रजनी की फिल्म चेन्नई में- 2 करोड़ 27 लाख रुपए कमा सकती है। तो किसी ने कहा कि फिल्म ने 2 करोड़ रुपए चेन्नई में ही कमाए हैं। हैदराबाद में फिल्म दरबार ने 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने इस बारे में ट्वीट कर बताया। दरबार ने हैदराबाद में धमाकेदार ओपनिंग की है। पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ 5 लाख रुपए कमाए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में भी फिल्म की अच्छी खासी बिक्री हो रही है।

ऑस्ट्रेलिया में फिल्म दरबार ने कमाए हैं-78 लाख रुपए।सिंगापुर और मलेशिया में भी फिल्म का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। बता दें, वर्ल्डवाइड फिल्म को 7000 स्क्रीन्स पर परोसा गया है। देश भर में फिल्म दरबार को 4000 स्क्रीन्स पर पेश किया गया है।