देशभर में टिड्डियों के हमले को लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहसें चल रही हैं। इसी बीच ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने भी पिछले दिनों इसको लेकर अपने एक ट्वीट में इसे अल्लाह का कहर बताया था। जायरा को उस ट्वीट के लिए काफी ट्रोल किया गया। वहीं, अब लेखक-विचारक तारिक फतेह ने भी जायरा को उनके ट्वीट पर घेरा है। उन्होंने कहा, ‘इंडियन मुस्लिम एक्ट्रेस जायरा वसीम अल्लाह के प्रकोप का शिकार होने पर अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ाती हैं। इस तरह से उन्होंने टिड्डी के झुंड की व्याख्या की है’।

अब जायरा ने भी तारिक फतेह को जवाब देते हुए ट्विटर पर दो पेज का नोट शेयर किया और काफी विस्तार से उनके तंज का जवाब दिया है। जायरा ने तारिक फतेह को अंकल संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं भी यह मानती हूं कि यह क्रोध और अभिशाप है जैसे दावे करना, जब दुनिया कई चीजों से गुजर रही है, काफी असंवेदनशील है…। हर चीज जो कुरान में लिखी है, वह केवल पढ़कर पीछे छोड़ने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी के रास्ते तय करने के लिए है।’

जायरा ने नोट के एक हिस्से में लिखा, ‘अच्छी चाहे बुरी कोई भी राय मेरे इरादों की वास्तविकता को परिभाषित करती है। मैं इस बारे में किसी को समझा नहीं सकती और मेरी जवाबदेही सिर्फ अल्लाह के प्रति है।’ जायरा ने तारिक फतेह को जवाब देते हुए आगे लिखा, ‘दुनिया में पहले से ज्यादा नफरत और कट्टरता फैल रही है। ऐसे में हम कम से कम ये कर सकते हैं कि इसे और न बढ़ाएं।’

जायरा ने लिखा कि जब भी हम सच्चाई जानना चाहते हैं, उसे हम विनम्रता के साथ चाहते हैं। बाकी अल्लाह ये बेहतर जानता है। अल्लाह हमारी रक्षा करे और हमें सारी मुसीबतों से बचाए। जायरा ने आखिर ने लिखा- और हां, अब मैं एक्ट्रेस नहीं हूं।

गौरतलब है कि जायरा वसीम को उनके टिड्डियों को लेकर किए गए ट्वीट पर काफी लोगों ने ट्रोल किया था। जायरा इससे इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक के अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया था। अब वह वापस लौटी हैं और तारिक फतेह को करारा जवाब दिया है।