दंगल के दौरान फातिमा सना शेख को हो गई थी ये बीमारी, एक्ट्रेस का खुलासा- लोगों को लगा मैं ड्रग्स लेती हूं
फातिमा सना शेख ने हाल ही में बताया कि उन्हें एक बीमारी हो गई थी, उन्होंने पब्लिकली बताया कि कैसे उस दौरान उन्होंने लाइमलाइट में रहते हुए इससे संघर्ष किया।
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के रोल से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में खुलासा किया कि फिल्म के दौरान उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ने लगा था। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शुरुआती डर से कैसे खुद को संभाला और लाइमलाइट में रहते हुए कैसे इससे संघर्ष किया। फातिमा ने खुलासा किया कि वह अक्सर मिर्गी के एपिसोड से बचने के लिए इवेंट जाने से बचती थीं, लेकिन समय के साथ, उन्होंने बीमारी का सामना करना सीखा।
फिल्मफेयर को दिए गए एक इंटरव्यू में फातिमा ने कहा, “दंगल की शूटिंग के दौरान मुझे मिर्गी का पता चला। पहले तो मैं इस बात को नकार रही थी और यह मानने को तैयार नहीं थी कि मुझे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, इसलिए मैंने कोई दवा नहीं ली। मुझे डर था कि लोगों के सामने मुझे मिर्गी का दौरा पड़ सकता है। मिर्गी को लेकर बहुत सारे भ्रम हैं। लोग सोचते हैं कि आप या तो ड्रग्स ले रहे हैं, ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं या किसी भूत-प्रेत से ग्रसित हैं और आपको इससे बचना चाहिए।”
दवाईयां लेने से बचती थीं फातिमा सना शेख
फातिमा ने बताया कि कैसे ज़्यादातर लोग मिर्गी के बारे में नहीं जानते और उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि इससे जूझ रहे लोगों की मदद कैसे की जाए। दौरे के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि दौरे के बाद मिर्गी से पीड़ित लोगों को अक्सर आघात का अनुभव होता है। अपने सफ़र के बारे में और बताते हुए उन्होंने कहा, “चूँकि मैं अपनी दवाइयों का सेवन नियमित नहीं करती थी, इसलिए मुझे ज़्यादा दौरे पड़ते थे। मैं दवाइयाँ नहीं लेना चाहती थी; मैं सिर्फ़ लोगों से ही नहीं, बल्कि दवाइयों से भी लड़ रही थी। मुझे लगा कि सामान्य जीवन जीने के लिए मुझे उनकी ज़रूरत नहीं है।”
पैपराजी ने किया सपोर्ट
उन्होंने भारतीय पपराज़ी द्वारा दिखाई गई समझदारी के लिए आभार भी व्यक्त किया। फातिमा ने बताया, “मुझे हफ़्ते में एक या दो बार दौरे पड़ते थे और इवेंट से पहले की चिंता बहुत ज़्यादा होती थी। चमकती रोशनी मिर्गी के लिए एक जाना-माना ट्रिगर है, हालाँकि वे हमेशा दौरे का कारण नहीं बनती हैं। लेकिन, मैं इतनी डरी हुई थी कि मैंने इवेंट और स्क्रीनिंग में जाना बंद कर दिया। आखिरकार, मैंने पैपराज़ी को अपनी स्थिति के बारे में बताया और उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि जब मैं आस-पास होती तो वो फ्लैशलाइट का इस्तेमाल नहीं करते थे। कभी-कभी, मेरे को-एक्टर्स समझ नहीं पाते थे, लेकिन पैपराज़ी समझ जाते थे।”
य
मिर्गी की वजह से शूटिंग हो जाती है रद्द
फ़ातिमा ने अब ऐसा माहौल बना लिया है जिससे वह बिना किसी डर के काम कर पाती है और इवेंट में शामिल हो पाती है। वह इंडस्ट्री में सहकर्मियों के साथ अपनी स्थिति के बारे में खुलकर बात करती है और बिना किसी शर्म के इसका सामना करती है। फातिमा ने बताया, “ऐसे दिन भी आते हैं जब मैं बिल्कुल भी शूटिंग नहीं कर पाती। कभी-कभी मेरे एपिसोड की वजह से शूटिंग रद्द हो जाती है और ऐसे दिन भी आते हैं जब मेरा माइग्रेन इतना गंभीर हो जाता है कि मैं काम नहीं कर पाती।”
फातिमा सना शेख ने साल 2016 में आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम किया। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी थीं, जो उनकी छोटी बहन बबीता फोगाट के रोल में नजर आईं। साल 2018 में फातिमा सना शेख ने अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम किया वहीं साल 2020 में फातिमा सना शेख ने दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म सूरज पे मंगल भारी नाम की फिल्म में काम किया। फातिमा ने फिल्म लूडो में भी काम किया है, जिसमें उनके अपोजिट राजकुमार राव नजर आए थे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर भी हैं।
फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ दो फिल्मों में काम किया और वो आमिर के काफी क्लोज मानी जाती हैं, मगर जब एक्टर की बेटी की सगाई में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस शादी में नहीं पहुंची तो लोग सवाल उठाने लगे थे। यहां पढ़ें
य