मुंबई: अजय देवगन को प्रभुदेवा की आने वाली फिल्म ‘ऐक्शन जैक्सन’ में नृत्य करने से कोई हिचक नहीं है और सुपरस्टार ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि निर्देशक ने उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया।
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। इस फिल्म में देवगन कुछ ऐक्शन और नृत्य करते नजर आएंगे। देवगन ने फिल्म के टेÑलर को जारी करने दौरान कहा, ‘‘ ऐक्शन जैक्सन में प्रभुदेवा ने जिस तरह का स्टाइल पेश किया है वह नई सामग्री है और मैं फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूंं। यह मेरी कॅरियर की पहली फिल्म है जब फिल्म में नृत्य प्रदर्शन से पहले मैंने पूर्वाभ्यास किया हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे ख्याल में प्रभुदेवा एक ऐसे निर्देशक हैं जो अभिनेता की खूबी को जानते हैं और मेरे नृत्य कौशल का उन्होंने इस्तेमाल किया और उसे एक नई दिशा दी। यह मजेदार था और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। अब दर्शक फैसला करेंगे।’’