एक्टर रितेश देशमुख बॉलीवुड के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम करते हैं। उनकी मराठी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ पर काम चल रहा है। इस बीच एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। इस फिल्म की कोरियोग्राफी टीम के एक मेंबर की मौत हो गई है। जिस डांसर की मौत हुई, उनका नाम सौरभ शर्मा था और वे महज 26 साल के थे। सौरभ महाराष्ट्र के सतारा जिले की कृष्णा नदी के पास फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, कोरियोग्राफर गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद हाथ धोने नदी की तरफ गया। वहां उसका नहाने का मन हुआ और नहाते वक्त वह नदी की तेज धार में बह गया।

हाथ धुलने नदी की तरफ गए थे सौरभ

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 22 अप्रैल, मंगलवार की है। पुलिस के अनुसार, सतारा जिले की कृष्णा नदी के पास शूटिंग चल रही थी। गाने की शूटिंग थी और डांसर्स को रंग उड़ाने थे। शूटिंग खत्म होने के बाद सौरभ हाथ धोने के लिए नदी की ओर गए। हाथ धोने के बाद वह तैरने के लिए नदी में उतर गए और तेज धार उन्हें बहा ले गई।

‘मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’, पहलगाम हमले के बाद हिना खान ने किया पोस्ट

दो दिन बाद मिली सौरभ की डेड बॉडी

जब सौरभ नहीं मिले तो पुलिस को जानकारी दी गई। रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिस दिन सौरभ नदी में डूबे थे, उस दिन अंधेरा हो गया और बॉडी नहीं मिल पाई, इसलिए सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। बुधवार को फिर से सर्च ऑपरेशन हुआ, मगर सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह 7:30 बजे पुलिस को सौरभ की बॉडी मिल गई। एक्सीडेंटल डेथ का केस फाइल किया गया है।

‘हमें बेटी होगी…’, सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लिखा जैकलीन फर्नांडिस को लेटर

‘राजा शिवाजी’ फिल्म की बात करें तो यह मराठी फिल्म छत्रपति शिवाजी की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें रितेश देशमुख लीड रोल निभा रहे हैं।