Dancer Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों को काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। बेहद साधारण परिवार से संबंध रखने वालीं सपना चौधरी काफी लग्जरियस लाइफ जीती हैं। साल 1990 में हरियाणा के रोहतक में एक साधरण परिवार जन्मी सपना चौधरी के पिता एक निजी कंपनी में कर्मचारी थे। साल 2008 में पिता का देहांत के समय सपना महज 18 साल की थी। कम उम्र में परिवार की जिम्मेदारियां सिर पर आ जाने से सपना ने डांस और गाने को अपनी रोजी रोटी के लिए चुना।
उस समय सपना को 1500 रुपये एक स्टेज परफॉर्मेंस के मिलते थे। कम ही समय में सपना एक मशहूर डांसर के तौर पर उभरी और आज वह ना सिर्फ हरियाणवी बल्कि पंजाबी से लेकर बॉलीवुड तक में अपने डांस से सुर्खियां बटोर रही हैं। आज वह एक शो का करीब पांच लाख रुपए से ज्यादा रकम लेती हैं।
बता दें बिग बॉस के ग्यारहवें सीजन में एक एपिसोड के लिए सपना एक लाख रुपए चार्ज किया करती थीं। शोहरत की बुलंदी पर पहुंची सपना आज बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास ऑडी और फॉर्च्यूनर जैसी शानदार कारों की रेंज है। साथ ही वह बाउंसर भी साथ लेकर चलती हैं। आज वह दिल्ली के नजफगढ़ में करोड़ों रुपये के बंगले में रहती हैं। इसके साथ ही यह भी बता दें कि वह किसी भी शहर में परफॉर्मेंस के दौरान सुरक्षा पर करीब 20 हजार का खर्च करती हैं। सपना चौधरी के आसपास करीब छह बॉडीगार्ड सुरक्षा देते हैं वहीं चीफ बॉडीगार्ड सफारी सूट में उसके साथ स्टेज पर मौजूद रहता है।