Dance India Dance 7, Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान टेलीविजन पर डेब्यू करने जा रही हैं। जी हां, अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस करीना कपूर डांस रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के सातवें सीजन को जज करती दिखाई देंगी। ऐसे में शो के पहले दिन पीसी में एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस शो को लेकर काफी नर्वस हैं। तो वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वह इस शो को अपने एक दिन के आठ घंटे दे रही हैं। ऐसे में करीना पैकेज को लेकर भी बात करती नजर आईं। करीना ‘डीआईडी’ को लेकर काफी सीरियस दिख रही हैं। तो वहीं करीना की डिमांड काफी है ऐसे में वह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हो सकती हैं।
एनबीटी के मुताबिक- करीना कपूर ने कहा- ‘आपका पे पैकेज अच्छा होना चाहिए। अपके को-एक्टर को जितना मिलता है उतना ही महिला एक्टर को भी मिलना चाहिए। मैं मेन स्ट्रीम एक्ट्रेस हूं अब जाकर मैंने टीवी में काम करना शुरू किया है ऐसे में मैं चाहूंगी कि मुझे उतना मिले जितना कि मैं डिजर्व करती हूं। मैं अपने दिन के 8 घंटे दे रही हूं।’
करीना कपूर ने ये भी बताया कि वह इस शो को लेकर काफी नर्वस हैं। क्योंकि टीवी पर वह पहली बार डांस रिएलिटी शो को जज कर रही हैं वह एक्साइटेड तो हैं। रिएलिटी शोज से सीधे तौर पर जनता से जुड़ाव होता है। ऐसे में करीना कहती हैं कि उन्हें इससे दर्शकों से जुड़ने का मौका मिल रहा है।
करीना ने आगे बताया कि वह इस शो में हर स्ट्रीम के डांसर को उनके फेशियल एक्सप्रेशन को लेकर चीजें बताती नजर आएंगी और इसी पर उनकी नजर बनी रहेगी। करीना कपूर खान की आखिरी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रही। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। करीना कपूर ने इस फिल्म से अपने फैन्स को दीवाना बना दिया था। वहीं अब इस शो में करीना के फैन्स उन्हें रोज रोज देख सकेंगे और उनका स्टाइल स्टेटमेंट फॉलो कर सकेंगे।