Dance India Dance 7: बॉलीवुड एक्ट्रेस और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बहन करिश्मा कपूर डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस (DID) में जज के तौर पर नजर आएंगी। जी हां, अभी तक करीना कपूर खान इस शो में जज के तौर पर नजर आई थीं। ऐसे में करीना-करिश्मा के फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या करिश्मा ने करीना को रिप्लेस कर दिया है। तो कुछ फैंस कहते दिख रहे हैं कि ‘वहां अब दोनों बहनें साथ में शो को जज करेंगी।’
तो आपको बता दें, कि ऐसा नहीं है। दरअसल, करीना कपूर खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं जिसके चलते वह शो डांस इंडिया डांस के लिए समय नहीं निकाल पा रही थीं। ऐसे में करीना की जगह कुछ वक्त के लिए करिश्मा कपूर करीना की जज की कुर्सी संभालती नजर आएंगी। करिश्मा शो डांस इंडिया डांस में जज गेस्ट के तौर पर दिखाई देंगी।
करिश्मा कपूर के फैंस तो इस बारे में जान कर बेहद खुश हैं। लेकिन करीना के फैंस के लिए थोड़ा डिसअपॉइंटिंग हो सकता है। पर जल्द ही करीना शो में बतौर जज फिर वापसी करेंगी। बताते चलें, करीना कपूर खान लंदन में फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब इस वक्त दोनों बहनें लंदन में साथ हैं। इस शो के लिए करिश्मा पहले ही शूट कर चुकी हैं।
मुंबई मिरर के मुताबिक, करीना ने बताया था कि करिश्मा अभी शो में नजर आएंगी। उन्होंने कहा था- ‘करिश्मा मेरी रोल मॉडल है। बहुत कॉन्फिडेंट और बेस्ट फ्रेंड। मैं अपनी फेवरेट हूं लेकिन मुझसे पहले वह मेरी फेवरेट थी और आज भी है। जब आप करिश्मा पर अपना प्यार बरसाओगे तो मुझे मत भूलना।’
फिल्म Angrezi Medium में करीना के साथ फिल्म में इरफान खान (Irrfan Khan) भी हैं। राधिका मदान फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी।
फिल्म में करीना पुलिसवाली के किरदार में होंगी। इसके अलावा करीना कपूर फिल्म तख्त (Takht) में भी नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।