Dance Deewane 2 Madhuri Dixit: टीवी के पॉपुलर डांसिंग रिएलिटी शोज में डांस दीवाने 2 का भी नाम शामिल है। शो में हर वीक कंटेस्टेंट्स अपने डांस के हुनर से जज और जनता का दिल जीतने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस वीक शो कंटेस्टेंट्स के डांस नहीं बल्कि शो की जज माधुरी दीक्षित के कारण चर्चा में है। दरअसल लाइव शो में माधुरी दीक्षित ने अपनी गुरू के पांव धुले। इतना ही नहीं अपनी डांस की यात्रा बताते हुए माधुरी इमोशनल भी हो गईं।
दरअसल ‘डांस दीवाने 2’ में इस वीक माधुरी दीक्षित अपनी डांस गुरू सरोज खान को ट्रिब्यूट देंगी। शो के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो कलर्स चैनल ने जारी किया है। वीडियो में माधुरी गुरू सरोज खान के लिए कहती हैं, आप हमारे लिए देवी हैं, डांस की देवी। जब देवी आती हैं तो उनका आदर से स्वागत किया जाता है। हम आपके कुछ करना चाहेंगे। जिसके बाद माधुरी दीक्षित सरोज खान के पांव धोती हैं।
माधुरी की तारीफ में सरोज खान ने कहा, ”माधुरी ने इतनी बात कह दी मेरे लिए, पता नहीं मैं बर्दाश्त कर पाऊंगी कि नहीं। जब मुझे माधुरी मिली तो मेरा नाम हुआ। तो ऐसी शिष्य मिलना भी बहुत काम है। इसने मेरी कला में पंख लगा दिए हैं। इसके वक्त में मेरी इमेजिनेशन ऐसी दौड़ती थी कि मुझे ऐसा लगता था कि हवा में चलने के लिए तो मैं चल सकती थी।”
सरोज खान ने आगे कहा, ”इनकी वजह से मैं हूं। पता नहीं मेरी वजह से यह हैं या फिर नहीं।” सरोज खान की बात के जवाब में माधुरी दीक्षित ने इमोशनल होकर कहा, बेशक, ”मुझे लगता है कि ऐसा गुरू सबको मिलना चाहिए। जो चीज मैंने सरोज जी से सीखी है, मुझे लगता है कि मैं जन्मभर याद रखूंगी। मैं दूसरे कोरियोग्राफर के साथ काम करती थी तो मैं सोचती थी कि यह स्टेप सरोज जी कैसे करतीं और मैं वैसे ही करने की कोशिश करती थी।”