छोटे पर्दे की एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी की थी। हालांकि, इनकी शादी 10 महीने भी नहीं चल पाई और दोनों की राहें अलग हो गई। दलजीत ने अपने पति पर कई आरोप लगाए। अब इनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। वहीं, निखिल ने भी एक्ट्रेस संग अपनी शादी मानने से इनकार कर दिया।
बिजनेसमैन ने अपनी शादी को एक कल्चरल इवेंट बताया। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर निखिल पटेल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सफीना नजर पर कई आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि सफीना पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों की मां हैं।
दलजीत ने लगाए कई आरोप
हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एक्ट्रेस ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे दो सवाल है। पहला वह जो कुछ भी कर रहा है, उसमें वो पहले से ही खुश था, तो उसने मुझसे शादी क्यों की। दूसरा, जो लोग बोलते हैं ना कि एक लड़की ही लड़की की जिंदगी बर्बाद करती है, सही बोलते हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि जब पति-पत्नी के बीच कोई समस्या चल रही हो, उस समय वैसे भी वो एक-दूसरे के बारे में अच्छा नहीं कहेंगे, ऐसे में किसी तीसरे इंसान को वो शून्य पूरा नहीं करना चाहिए। यह गलत है।
भर रहे हो किसी और के पति का खालीपन?
अपने लाइव सेशन में बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आप खुद शादीशुदा हो, आपका पति है, 2 बच्चे हैं और किसी और के पति का खालीपन भर रहे हो, क्यों। यह सवाल हमेशा मेरे दिल में रहेगा। मुझे नहीं लगता कि जो वह कर रही है उसे करने की जरूरत है। क्या पता, इसकी कोई वजह होगी।
12-15 साल की बच्ची थोड़ी है
दलजीत से जब यह सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कभी निखिल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से बात की है, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्या बात करूं। वो को 12-15 साल की बच्ची थोड़ी है। 30 साल की है, दो बच्चों की मां है। क्या पता, उनके वेस्टर्न कल्चर में यह सब होता होगा।