टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर (Daljit Kaur) एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। यूके बेस्ड एनआरआई निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी करने के बाद दलजीत ने काफी लाइमलाइट बटोरी। पति के साथ विवादों की वजह से उन्होंने खूब हेडलाइन्स बटोरी। एक्ट्रेस ने निखिल पर कई आरोप भी लगाए थे। वो दूसरी शादी के बाद बेटे जेडन के साथ इंडिया छोड़कर केन्या में शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन, हसबैंड से रिश्ता टूटने के बाद वो सड़क पर आ गई थीं और भारत लौट आईं। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने साफ कर दिया था कि वो अपने दूसरे पति से भी रिश्ता खत्म कर रही हैं और तलाक ले रही हैं। इनके बीच काफी लड़ाई-झगड़े रहे थे, जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई थीं। ऐसे में अब उन्होंने तीसरी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की है और बताया कि आगे क्या करने वाली हैं।
दरअसल, दलजीत कौर ने हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और तीसरी शादी प्लानिंग के बारे में बात की। दलजीत ने जैसे ही तीसरी शादी का जिक्र सुना तो उन्होंने शॉकिंग और डरा हुआ सा रिएक्शन दिया कि जैसे मानो को वो दूसरी शादी में धोखा खाने के बाद कितनी डर गई हों। उन्होंने तीसरी शादी की प्लानिंग को लेकर कहा कि अब उनका हो गया है। अब ऐसा कुछ नहीं चाहिए।
शादी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को लेकर आगे दलजीत ने कहा कि उनका चूड़ा पहनने का सपना था वो एक बार नहीं बल्कि दो बार पूरा हो चुका है। वो कहती हैं कि उन्होंने खुद के लिए रियलाइज किया है कि उन्हें शादी काफी शौक रहा। वो 10 महीने रहीं और चार महीने चूड़ा पहना था। इसे काफी इन्जॉय किया था। दलजीत ने बताया कि वो शादी के बाद हर सुबह उठकर देखती थीं। शादी का काफी शौक था। वो लास्ट समय तक उन लोगों की साइड की ही तैयारियां करती रह गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने जो कपड़े अपनी हल्दी के लिए मंगवाए थे वो नहीं पहन पाईं तो उन्होंने उसे अपनी बेटी को पहना दिया। क्योंकि आखिरी समय तक उसके पास कपड़े नहीं थे।
क्रॉप टॉप और साड़ी से बनाया हल्दी का आउटफिट
शादी के बारे में बात करते हुए दलजीत कौर ने आगे कहा कि उन्होंने क्रॉप टॉप और एक साड़ी ली, जिससे अपनी हल्दी का आउटफिट तैयार किया था। वो अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और इसी वजह से अपनी शादी का चूड़ा 4 महीने तक पहना था। बाद में उन्होंने अपना चूड़ा ननद से निकलवाया और इसके लिए पूरी सेरेमनी हुई। हालांकि, बाद में उन्हें एहसास भी हुआ कि आखिर क्यों ही किया। वो जितनी ज्यादा शादी के लिए खुश थीं, उतनी ही दुखी हो गईं।
दलजीत कौर ने अंत में कहा कि उनका मानना है ये सब तो नजर की बात होती है, जितने लोग नजर लगाने वाले हैं उतनी ही दुआएं देने वाला हर किसी का परिवार होता है। इसे वो दुख और सुख बताती हैं। आपको बता दें कि दलजीत कौर प्यार में दो बार धोखा खा चुकी हैं। उन्होंने पहली शादी शालीन भनोट से 2009 में की थी लेकिन, 6 साल बाद 2015 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने पिछले साल निखिल पटेल से शादी की और ये भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई। दूसरी शादी में दलजीत को काफी कुछ सहना पड़ा, जिसका बुरा असर उनकी लाइफ पर पड़ा। वो इसके बाद से टूट गईं। लेकिन, अब वो अपने बच्चे के साथ नई जिंदगी शुरू कर चुकी हैं और उसे अच्छा भविष्य देना चाहती हैं।
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की तीसरी शादी की प्लानिंग के बारे में आपने पढ़ तो लिया लेकिन, क्या आपको पता है एक्ट्रेस दूसरी शादी में धोखा खाने के बाद दर-दर भटकने को मजबूर हो गई थीं। उन्होंने निखिल पटेल से शादी के बाद अपना 9 साल पुराना घर बेच दिया था।