टीवी की फेमस एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। शालीन भनोट से पहली शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की थी। हालांकि, उनकी ये दूसरी शादी भी लंबे समय एक नहीं चल पाई और सिर्फ 8 महीने में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस केन्या से अपने बेटे के साथ भारत वापस लौट आईं।

इसके बाद उन्होंने अपने एक्स हसबैंड निखिल पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए। सिर्फ इतना ही नहीं, दलजीत ने उनके खिलाफ कानूनी एक्शन भी ले लिया है और वह अब अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर सभी को बताया है कि उन्होंने अपने पति से बेवफाई मिलने के बाद उनसे जुड़ी आखिरी याद को भी जड़ से खत्म कर दिया है।

दलजीत ने मिटाई निखिल की आखिरी याद

कुछ दिनों पहले दलजीत कौर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि शादी के समय एक्ट्रेस और निखिल पटेल ने अपने पैरो पर एक मैचिंग टैटू बनवाया था। इस टैटू पर एक क्लैप बोर्ड बना हुआ था, जिसमें सबसे ऊपर उर्दू में कुछ लिखा, फिर ‘टेक 2’ लिखा था और लास्ट में डेट 07/09/22 लिखी गई थी।

इसके शेयर करते हुए उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए बताया था कि ये टैटू एक चांस था, जो उन्होंने 9 साल बाद खुद को दिया था। ‘टेक 2’ एक मौका था, जो मैंने खुद को दिया, किसी को अपना पति कहने का। मेरे बेटे को यह महसूस कराने के लिए कि पिता होने का क्या एहसास होता है। हालांकि, अब उन्होंने इसे भी बदल दिया है।

एक्ट्रेस ने नए टैटू की दिखाई झलक

अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘टेक 2’ में जो बदलाव किया है उसकी झलक भी फैंस को दिखाई है। नए टैटू में देखने को मिल रहा है कि एक मां-बेटे की जोड़ी दिखाई दे रही है, जो एक दूसरे का हाथ थामे हुए है। वहीं, इसमें कैमरा भी नजर आ रहा है, जो उनकी न्यू जर्नी को दिखाता है। ‘टेक 2’ की जगह अब उन्होंने टेक के साथ इंफिनिटी का साइन बना दिया है। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस व्लॉगिंग करना शुरू किया है।