Dalljiet Kaur Birthday: ‘कुलवधू’, ‘काला टीका’ और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जैसे कई शो में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने अभिनय से फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि, एक्ट्रेस पिछले काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई हैं और इसकी वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। एक्ट्रेस ने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और 2015 में दोनों अलग हो गए।
इसके बाद 40 साल की उम्र में दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की, लेकिन उनकी यह शादी भी ज्यादा नहीं चली और वह 10 महीने में ही अपने पति से अलग हो गईं। एक बार एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे निखिल ने उन्हें नेपाल में घुटने पर बैठकर प्रपोज किया था। इसके बाद शादी टूटने पर भी एक्ट्रेस ने काफी कुछ कहा था।
सबकुछ था पहले से प्लान
टेली मसाला के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने प्रपोजल की कहानी सभी को बताई थी। दलजीत ने कहा था कि उन्होंने इंडिया नहीं देखा था और जब वह यहां आए तो उन्होंने कहा कि चलो इंडिया के बाहर किसी कंट्री में चलते हैं। इसके बाद हम लोग अपने बच्चों के साथ नेपाल गए। वहां पर एक बहुत पुराना मंदिर है, जब नेपाल में भूकंप आया था तो वो टूट गया था और वहां लोगों ने उसके टुकड़ों को भी संभाल के रखा है।
वहां हम गए और मुझे लगा कि बहुत सारे टूरिस्ट भी हैं। कई लोग फोटो खींच रहे हैं। बहुत लोग थे वहां पर, तो जब तक मैं वापस आई मैंने देखा वहां बहुत सारे फूल थे। फिर मुझे पता चला कि वहां टूरिस्ट कोई नहीं था, बल्कि सब उन्हीं के लोग थे। 10-11 कैमरामैन, कितने उनके अस्सिस्टेंट। उन्होंने बहुत कोशिश की, जो काफी क्यूट थी। वो सब बहुत रोमांटिक था, क्योंकि उस समय हमारे बच्चे भी वहां पर थे।
10 महीने में ही टूटी शादी
बता दें कि दलजीत और निखिल की राहें 10 महीने में ही अलग हो गईं और एक्ट्रेस केनिया से इंडिया वापस आ गईं। भारत आने के बाद उन्होंने अपने एक्स हसबैंड पर कई आरोप लगाए। यहां तक कि एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यह तक कह दिया कि निखिल से शादी की सबसे अहम वजह उनकी दो बेटियां भी थीं। एक्ट्रेस का मानना था कि दो बेटियों का पिता कभी गलत नहीं कर सकता, लेकिन मेरी ये केलगुलशन गलत निकली।