एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी लाइफ को दूसरा मौका दिया था। मार्च, 2023 में दलजीत ने एनआरआई निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की थी, लेकिन एक साल भी नहीं बीता और दोनों के बीच दूरियों की खबर सामने आने लगी। हालांकि इसपर एक्ट्रेस या उनके पति का कोई बयान सामने नहीं आया है। पहले दलजीत ने इंस्टाग्राम से अपने नाम के आगे से पति का सरनेम हटाया, फिर उनके साथ वाली सारी तस्वीरें डिलीट की और अब उन्होंने निखिल को अनफॉलो भी कर दिया है।

केवल दलजीत ही नहीं निखिल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शादी की और अपनी पत्नी के साथ वाली सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। और अब उन्होंने भी दलजीत को अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास की खबरों पर मुहर लगती दिख रही है। निखिल अब भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जबकि दलजीत ने इंटरनेट की दुनिया से दूरी बनाई हुई है।

निखिल ने वैलेंटाइन डे पर एक वीडियो शेयर कर सभी को विश किया था। लेकिन इसमें कहीं भी दलजीत का जिक्र नहीं था। जिसके बाद लोगों का शक यकीन में बदलने लगा कि ये शादी सही नहीं चल रही है।

दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें तब उड़ी जब कुछ दिनों पहले दलजीत ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ लगा पति का सरनेम हटाया और फिर फोटोज डिलीट की। निखिल ने शादी के बाद अपनी इंस्टाग्राम बायो को गर्ल डैड से गर्ल एंड बॉय डैड किया था, जिसे उन्होंने वापस बदल दिया है। दोनों ने भले ही अपने रिश्ते पर कोई टिप्पणी न की हो, लेकिन उनके सोशल मीडिया हैंडल से पता लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है।

कुछ समय पहले दलजीत की टीम की तरफ से बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि दलजीत और उनके बेटे जेडन, दलजीत के पिता और मां की सर्जरी के लिए इस वक्त इंडिया में हैं। इस वक्त दलजीत किसी भी बात पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं, क्योंकि इसमें बच्चे भी शामिल हैं। कृप्या उनके बच्चों की प्राइवेसी की इज्जत करें।

दलजीत ने जब दूसरी शादी की थी तो उन्हें खूब ट्रोल किया गया था, जिसपर उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा था कि दूसरा मौका देना चाहिए। अच्छा होगा बुरा होगा देखा जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था,”उम्मीद मतलब होप, अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी।जब जीवन आपको नीचे की ओर खींचता है और समाज आपको मनाने की कोशिश करता है और आपको लाखों नकारात्मक कारण बताता है कि आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए…। ठीक वही आपको करना चाहिए…”

बता दें कि दलजीत ने इससे पहले एक्टर शालीन भनोट के साथ शादी की थी। दोनों ने साल 2009 में शादी की थी और 2015 में उनका तलाक हो गया। ये रिश्ता ज्यादा साल नहीं चला। दोनों का एक बेटा है जो दलजीत के साथ रहता है।