सीनियर एक्टर दलिप ताहिल को लेकर अफवाह थी कि जया प्रदा ने एक इंटिमेट सीन शूट करते समय उनके थप्पड़ जड़ दिया था। दोनों को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आई थीं। किसी में कहा गया था कि ताहिल ने कुछ ऐसी हरकत की थी, जिससे जया उन्हें थप्पड़ मारने को मजबूर हो गई थीं। लेकिन अभिनेता ने एक इंटरव्यू में इसपर रिएक्ट किया और बताया कि उन्होंने जया प्रदा के साथ कभी काम ही नहीं किया।
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में ताहिल ने कहा कि जब उन्होंने ये रिपोर्ट्स पढ़ी तो वह काफी हैरान रह गए। अभिनेता ने कहा, “जब मैंने उन रिपोर्ट्स को पढ़ा तो मैं हैरान हो गया। मैं जया प्रदा जी की इज्जत करता हूं और वह खूबसूरत एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन मैं सोच रहा था कि वो कौन सी फिल्म थी। ये कौन सी पिक्चर थी? अगर कोई बता सके कि ये फिल्म कौन सी थी, तो मैं जरूर जानना चाहूंगा। मुझे जो पता है वो ये कि मैंने उनके साथ कभी स्क्रीन शेयर नहीं की। मैंने उनके साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया।”
थप्पड़ वाली रिपोर्ट्स को लेकर दलिप ने आगे कहा कि वह औरतों की इज्जत करते हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। एक्टर ने कहा, “मैंने हमेशा एक सम्मानजनक स्थान बनाने में विश्वास किया है। मैं हमेशा अहंकार के साथ इन सबके खिलाफ रहा हूं और यहां तक कि सीमा पार करने के बजाय फिल्म छोड़ने की धमकी भी दी है।”
ताहिल ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया। एक्टर ने कहा कि अमिताभ बच्चन को देखते ही वह अपनी लाइन भूल गए थे। एक्टर ने कहा, “हम बांद्रा में अंबेडकर रोड पर शूटिंग कर रहे थे और वह मेरा पहला कमर्शियल फिल्म सीन था। इस सीन में मुझे विलेन गैंग का एक सदस्य दिखाया गया था। जो दाढ़ी बनवा रहा होता है और तभी बच्चन साहब आते हैं और चाकू छीन कर उसे मेरे गले के पास रख देते हैं।”
“जब मैं सेट पर इंतजार कर रहा था, तो मुझे पीछे से आवाज सुनाई दी, ‘हाय, मैं मिस्टर अमिताभ बच्चन हूं।’ तुरंत, मुझे बीमार महसूस होने लगा। थिएटर में मेरी बैकग्राउंड के कारण, मुझे लगा कि मैं इस सीन को संभाल सकता हूं, लेकिन जब मैं कमर्शियल सीन को शूट करने के लिए उनके सामने खड़ा हुआ तो सब गड़बड़ हो गई। मैं अपनी लाइनें भूल रहा था।” एक्टर ने बताया जब अमिताभ बच्चन ने इस बात पर ध्यान दिया तो उन्होंने ताहिल को समझाया। बिग बी ने कहा, “रिलैक्स, चिंता मत करो। पूरा टाइम लो। तुम्हें जो भी करने की जरूरत है वह करो। यह मत सोचो कि यह मैं हूं जो तुम्हारे सामने खड़ा हूं; जैसा आप चाहें, सीन को शूट करो।”