पंजाबी पॉप और बॉलीवु़ड सिंगर दलेर मेहंदी ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने दिये हैं। दलेर मेहंदी के गाने ‘बोलो तारा रारा’ और ‘तुनक तुनक’ आज भी जब बजते हैं तो लोग मस्ती में थिरकने लगते हैं। 1995 में दलेर का पहला गाना आय़ा था। इसके बाद तो अमिताभ बच्चन ने खुद साल 1997 में उन्हें अपने साथ काम करने के लिए बुलाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीत की दुनिया में आने से पहले दलेर मेहंदी न्यूयॉर्क में टैक्सी चलाने का काम करते थे।
यशराज बैनर से ले चुके हैं पंगा! यशराज बैनर तले बनी अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, लारा दत्ता और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘झूम बराबर झूम’ में दलेर का एक गाना था। इसको लेकर दलेर मेहंदी ने यशराज फिल्म्स पर केस कर दिया था। दलेर ने आरोप लगाया था कि यशराज ने उनकी आवाज के बदले गाने में शंकर महादेवन की आवाज लगा दी है।
कबूतरबाजी मामला: साल 2003 में दलेर मेहंदी पर एक बहुत बड़ा आरोप लगा था, जो कि साबित भी हो गया था। इसके बाद उन्हें दो साल की सजा भी सुनाई गई थी। पंजाब की पटियाला हाउस कोर्ट ने दलेर को मानव-तस्करी का दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इसके तुरंत बाद उन्हें बेल भी मिल गई थी।
दलेर मेहंदी के साथ साथ उनके भाई शमशेर का नाम भी Human Trafficking Case में आया था। साल 2003 में पटियाला सदर पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज कराया गया था। बलबेहरा गांव के रहने वाले बख्शीश सिंह ने दलेर और उनके भाई पर आरोप लगाया था कि विदेश भेजने के बहाने उससे 4.50 लाख रुपये लिए गए थे।
केस रजिस्टर होने के बाद से उनके खिलाफ ऐसा ही एक और मामला सामने आया। बख्शीश के अलावा एक अन्य शख्स ने भी दलेर मेहंदी संग उनके भाई पर आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों के बीच उन्हें अब्रॉड भेजने की डील हुई थी जिसके लिए मेहंदी को 1 करोड़ रुपए दिए गए थे, लेकिन ये सौदा सफल न हो सका। बाद में सामने आय़ा था कि दलेर 1998 से इस काम से जुड़े हुए थे।