सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था। एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डेजी शाह का डायलॉग अवर बिजनेस इज अवर बिजनेस नन ऑफ योर बिजनेस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। ट्रोर्ल्स ट्रोल करने और मजाक उड़ा रहे हैं। इंटरनेट पर डेजी के डायलॉग का मजाक उड़ने का बाद अब जैकलीन फर्नाडींस ने ट्रोर्ल्स को करारा जवाब दिया है। जैकलीन के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए है।
डायलॉग के वायरल होने के बाद डेजी शाह काफी भड़क गई थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, जिन लोगों को लगता है कि वह काफी स्मार्ट हैं, पहले अपनी पहचान बनाएं इसके साथ ही अपनी लाइफ से मतलब रखें। इंतजार करो! मुझे लगता है कि तुम्हारी कोई नहीं है लूजर कहीं के। अब जैकलीन के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह ट्रोर्ल्स का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अब वह इसको फिल्म ‘रेस-3’ के प्रमोशन के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो में जैकलीन के साथ डेजी शाह भी नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BjCbo7GDmAj/?
https://www.instagram.com/p/BjCcYxgjkzh/?
एक वीडियो में डेजी जैकलीन से सवाल करती हैं कि हम कहां जा रहे हैं? जिसका जवाब देते हुए जैकलीन कहती हैं, अवर बिजनेस इज अवर बिजनेस नन ऑफ योर बिजनेस। जिसके बाद जैकलीन और डेजी ठहाके मारकर हंसने लगती हैं। इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में जैकलीन कुकीज खाते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें जैकलीन कहती हैं, माय कुकी इज माय कुकी नन ऑफ योर कुकी। ‘रेस-3’ की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, सकीब सलीम और डेजी शाह हैं। फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी और सलमान खान हैं। रेमो डिसूजा द्वारा निर्मित फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी।