Dahej Mein Fortuner Chahiye Song: भोजपुरी गाने आजकल रील्स की वजह से खूब वायरल हो जाते हैं, ऐसा ही एक गाना इन दिनों इंस्टाग्राम की रील्स पर धमाल मचा रहा है। भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी का नया गाना ‘दहेज में फॉर्च्यूनर चाहिए’ हर तरफ छाया हुआ है। खुशबू तिवारी ने इस गाने के जरिए दहेज प्रथा पर तंज कसा है।

खुशबू तिवारी के इस गाने के बोल बेहद इंटरेस्टिंग है इसी वजह से ये गाना खूब वायरल हो रहा है। Dahej Mein Fortune Chahiye गाने की लोग तारीफ कर रहे हैं और खुशबू भी गाने के जरिए दहेज लोभियों की बैंड बजाती दिख रही हैं। वैसे भी खुशबू तिवारी के गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।

11 दिन पहले ये गाना T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और इतने कम दिनों में इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने की सिंगर और रैपर खुशबू तिवारी हैं। वहीं गाने पर परफॉर्म करते हुए दिख रहे हैं विवेक कुमार साजन और खुशी राज। गाने के लिरिक्स यादव राज के हैं और गाने को कोरियोग्राफ किया है संदीप राज ने।

यहां देखिए वीडियो