बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म राज करते हैं। उन्होंने कई बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरें खूब बने हुए हैं। उन्हें लेकर खबरें हैं कि उनकी लेडी लव कोई और नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) है। दोनों को कई बार में साथ में पैपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है, जिसके बाद इनके रिलेशनशिप की खबरों को हवा मिली है। इनकी एक तस्वीर नए साल पर सामने आई थी, जिसमें दोनों को गोवा में कथित रूप से Kiss करते हुए देखा गया था। ऐसे में अब फिल्म ‘दहाड़’ (Dahaad) फेम एक्टर गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
गुलशन देवैया और विजय वर्मा हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ फिल्म ‘दहाड़’ (Dahaad) में नजर आए थे। इसके ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में गुलशन को एक्टर विजय वर्मा को तमन्ना भाटिया को लेकर चिढ़ाते दिखे हैं। ऐसे में अब हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में गुलशन ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि विजय से एक्टर ने सीमा के अंदर रहकर मजाक किया था और विजय ने भी इसे उसी तरीके से लिया है। गुलशन ने कहा कि ‘वो दोनों अच्छे दोस्त हैं।’
इसके साथ ही गुलशन देवैया ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है। वो कभी एक्ट्रेस से मिले नहीं हैं। एक्टर ने केवल खबरों में देखा और सुना है। इसके बाद गुलशन ने उन्हें चिढ़ाया है। दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है। ‘दहाड़’ एक्टर ने ये भी कहा कि विजय का चेहरा कुछ कहता है। कुछ तो है पर क्या है पता नहीं। खैर, फैंस भी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की डेटिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ये जानने के लिए कि इनके बीच क्या चल रहा है।
अमेजन प्राइम वीडियो से रिलीज हो चुकी है ‘दहाड़’
विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर वेब सीरीज ‘दहाड़’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो से रिलीज कर दिया गया है। इसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसमें विजय ने एक प्रोफेसर का रोल प्ले किया है, जो कि इस वेब सीरीज के विलेन भी हैं।