Happy Birthday Amitabh Bachchan:मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 76वां जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं हर तरफ से मिल रही हैं। तो वहीं बिग बी के आने वाले कल की भविष्यवाणी भी की जा रही है। जी हां, आने वाले दिन बिग बी के काफी रोमांचक होने वाले हैं क्योंकि प्रोफेशनली अमिताभ बच्चन की लाइफ में काफी कुछ नया होगा जो कि धमाकेदार होगा। लेकिन उनकी हेल्थ को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है कि नए साल पर उनकी तबियत पर थोड़ा संकट मंडरा सकता है। एस्ट्रोलॉजर आचार्य विनोद कुमार के मुताबिक- ‘बिग बी का ये साल शानदार होगा। लेकिन जनवरी फरवरी में इमोशनली काफी डाउन फील करेंगे। लेकिन जल्द ही इस वक्त से वह बाहर भी आ जाएंगे। अपने वर्कआउट को थोड़ा अपग्रेड करेंगे तो यह आपकी फिटनेस को बरकरार रखेगा।’
आचार्य ने लिखा- ‘ हैप्पी बर्थडे और कॉन्ग्रेचुलेशन अमित जी। Dadasaheb Phalke award के लिए। लेजेंड्स हमेशा स्पेशल स्टार्स के साथ पैदा होते हैं। हम हमेशा एस्ट्रॉलोजी में कहते हैं। स्टार्स अपने आप में जानते हैं कि कब किस लेजेंड का जन्म होने वाला है। आप उन्हीं शख्सियत में से एक हैं। आपकी जिंददी एक खुली किताब की तरह है। आपको बहुत प्यार और सम्मान दिया जाता है। यह साल 2019-2020 आपके लिए बहुत खास होने वाला है।’
https://www.instagram.com/p/B3drHQ8HY-6/?igshid=1nefmawubvl1b
उन्होंने आगे कहा- ‘प्रोफेशनली आपके जीवन में कई सारे अवसर आने वाले हैं। हमेशा की तरह। जनवरी फरवरी में इमोशनली काफी डाउन फील करेंगे। लेकिन जल्द ही इस वक्त से वह बाहर भी आ जाएंगे। अपने वर्कआउट को थोड़ा अपग्रेड करेंगे तो यह आपकी फिटनेस को बरकरार रखेगा। इसके अलावा पारिवारिक बिंदुओं की बात करें तो आप अपने परिवार के साथ कुछ स्पेशल सेलिब्रेट करेंगे। ‘