बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ‘नेपोटिज्म’ ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। फिल्म मेकर अभिनव कश्यप ने इस मामले में सरकार से न्यायकि जांच की मांग करते हुए सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन को मनी लॉन्ड्रिंग का अड्डा तक कह डाला है। अभिनव कश्यप ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) के ‘बीइंग ह्यूमन’ (Being Human) फाउंडेशन पर कई आरोप लगाए हैं।

अभिनव कश्यप ने लिखा, “जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है बींग ह्यूमन। बीइंग ह्यूमन की चैरीटी महज एक दिखावा है। दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने पांच साइकिल बंटती थी, अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवारी सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटीं। सारी कोशिशें सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने के लिए की थी, ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायतें बरतें।’

अभिनव कश्यप ने आगे लिखा, ‘बींइग ह्यूमन आज 500 रुपये की जींस 5000 हजार में बेचता है और सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग। पता नहीं किन किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग चल रही है। इनकी मंशा किसी को कुछ देने के नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए की बींइग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो। मैं सरकार का पूरा सहयोग करूंगा।’

इससे पहले एक अन्य पोस्ट में सुशांत सिंह के निधन के बाद अभिनव कश्यप ने यशराज की एजेंसी पर आरोप लगाते हुए लिखा था, ‘शायद इसी एजेंसी ने ही सुशांत सिंह राजपूत को यह कदम उठाने के लिए आगे प्रेरित किया हो। इस मामले की इस एंगल से भी जांच होनी चाहिए। इस तरह की एजेंसियां लोगों का करियर बनाती नहीं बल्कि बिगाड़ देती हैं। पिछले एक दशक से तो मैं खुद ये सब झेल रहा हूं। मेरा तजुर्बा भी इन सब चीजों से अलग नहीं रहा और मैंने भी शोषण को झेला है। दस साल पहले ‘दबंग 2′ बनते वक्त मेरे बाहर निकलने की वजह यह थी कि अरबाज खान और सोहेल खान अपनी फैमिली से मिलकर मेरे करियर पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे और मुझे काफी डराया-धमकाया गया।’