Dabangg 3, Munna Badnaam Hua Song : सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) से नया गाना सामने आ चुका है। गाने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे क्योंकि इस बार मुन्नी नहीं ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ है। पूरे सॉन्ग के दौरान सलमान अपने दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। बादशाह ने अपने रैप से एक बार फिर खुद का लोहा मनावाया है।
गाने में सलमान ने चमकीला कोट पहनकर बिंदास अंदाज में डांस करते हुए नजर आए। बता दें कि सलमान खान ने अपने चाहने वालों के लिए इस धमाकेदार सॉन्ग का यूट्यूब पर प्रीमियर रखा जिसे लाखों लोगों ने एकसाथ देखा। 2.30 मिनट के इस गाने में सलमान का स्वैग देखने लाय़क था। सलमान खान के साथ इस दौरान प्रभुदेवा भी नजर आए और दोनों ने मिलकर फैंस को इस गाने के रूप में जबरदस्त सरप्राइज दिया।
बता दें कि प्रभूदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग 3, 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, साईं माजंरेकर और किच्चा सुदीप नजर आएंगे। किच्चा इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।

Highlights
सलमान खान ने अपने स्वैग से एकबार फिर जीता दर्शकों का दिल। पूर सॉन्ग के दौरान सलमान का स्टेप देख कोई भी उनका दीवाना हो जाए।
कोरियोग्राफर शबीना खान ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा कि सलमान की पैदाइश इंदौर में हुई है और इस गाने को शूट करने के लिए इंदौर के महेश्वर घाट से ज्यादा बेहतर जगह कुछ हो नहीं सकती थी। इस वजह से गाने का टाइटल ट्रेक इंदौर में शूट किया गया था।
सलमान खान की फिल्म दबंग का सॉन्ग मुन्ना बदनाम कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है। मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले इस सॉन्ग के ऑडियो को रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
सलमान प्रभूदेवा को बेहद पसंद करते हैं इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दबंग 3 के अलाव सलमान की अगली फिल्म राधे को भी प्रभूदेवा ही डायरेक्ट करेंगे।
मुन्नी बदनाम हुई गाने में मलाइका अरोड़ा ने परफॉर्म किया था ऐसे में फैंस उन्हें इस गाने में काफी मिस कर रहे हैं। मालूम हो कि फिलहाल मलाइका का सलमान के भाई अरबाज से तलाक हो चुका है।
सलमान खान फिल्म दबंग के बाद सोहेल खान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म राधे में नजर आएंगे। बता दें कि राधे नाम कैरेक्टर से सलमान ने wanted और तेरे नाम जैसी सुपरहिट की थीं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं।
सलमान खान अपने अतरंगे डांस स्टेप के लिए जाने जाते हैं ऐसे में मुन्ना बदनाम हुआ सॉन्ग में फैंस को सलमान का एक नया अवतार जरूर देखने को मिलेगा। इससे पहल सलमान का बेल्ट डांस, तोलिया डांस काफी फेमस हुआ था।
सलमान खान म्यूजिक डायरेक्टर साजिदवाजिद से कान में कहा था कि क्यों न मुन्ना को बदनाम किया जाए। ये आइडिया सुन कर दोनों काफी एक्साइटेड हो गए थे।
सलमान खान के साथ सेम ड्रेस पहन कर फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा भी डांस करते नजर आएंगे। सलमान खान की दबंग सीरीज में मलाइका अरोड़ा पर 'मुन्नी बदनाम हुई' गाना फीचर किया गया था। अब सलमान खान ने फैंस के बीच इस गाने को कुछ अलग अंदाज में पेश करने का फैसला लिया।
सलमान खान दे रहे हैं अपडेट, लाइव शो करेंगे भाईजान: सलमान खान 20 दिसंबर को इस फिल्म को दर्शकों के सामने ला रहे हैं। इससे पहले फिल्म से गाने दर्शकों के सामने आ रहे हैं। आज सलमान खान मोस्ट अवेटेड सॉन्ग आने वाला है मुन्ना बदनाम हुआ..
कुछ ही देर में सलमान खान की फिल्म से गाना मुन्ना बदनाम हुआ आने वाला है। इस गाने के टीजर को दर्शकों ने काफी चाव से देखा। गाने के टीजर को सलमान के ऑफीशियल अकाउंट में काफी तारीफें मिलीं। कमेंट बॉक्स पर फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि क्या इस बार सलमान खान Malaika Arora की तरह डांस करके दिखाएंगे?
दबंद 3 को प्रभुदेवा ने डारेक्ट किया है। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी Dabangg 3 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), किच्चा सुदीप और साईं मांजरेकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म सिनेमाघरों में 20 दिसंबर 2019 को आएगी। खास बात ये भी है कि 'दबंग 3' भारत में कई भाषाओं में रिलीज होने वाला है। ये सलमान की पहली ऐसी फिल्म है जो कि इतनी सारी भाषाओं में रिलीज होगी।
इस गाने में सलमान खान और प्रभुदेवा कुछ इस अवतार में डांस करते दिखाई देंगे। दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने होंगे। सलमान के फैंस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं..
सलमान खान का सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' को लेकर काफी चर्चा है। इसके वीडियो टीजर को एक ही घंटे में लाखों व्यूज मिल गए थे। इससे पहले इस गाने का ऑडियो भी सामने आया था। लोगों को ऑडियो भी खूब भाया था। इसी के बाद से एक्साइटमेंट और बढ़ गई और अब फैंस गाने के वीडियो का इंतजार कर रहे हैं।