Dabangg 3, Salman Khan: सलमान खान जल्द ही दर्शकों के सामने एक बार फिर से ‘चुलबुल पांडे’ बनकर बड़े पर्दे पर आएंगे। जी हां, दबंग 3 कुछ हफ्तों में फ्लोर पर आने की तैयारी कर रही है। फिल्म के अंदर सलमान खान कभी जवान तो कभी ओल्ड वर्जन के चुलबुल पांडे बने दिखाई देंगे। फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी Saiee भी बेहद अहम रोल में हैं। ऐसे में इस फिल्म के सभी कलाकारों के फर्स्टलुक को छिपाए रखने के लिए काफी जद्दोजहद की जा रही है।
इसको लेकर सलमान खान काफी सख्त हो गए हैं। सलमान खान ने हाल ही में अपनी टीम को ये हिदायत दी है कि कोई भी फिल्म की शूटिंग सेट पर अपना फोन लेकर नहीं आएगा। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने खुद पर्सनली रिक्वेस्ट करते हुए Dabangg 3 के शूटिंग सेट से मोबाइल फोन्स को बैन करने के लिए कहा है। सोर्स के मुताबिक- शूटिंग सेट्स पर फोन बैन का कोई रूल नहीं होता है।
लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स और बाकी सदस्य इस बात का ध्यान रखेंगे कि सेट पर किसी के पास फोन न हो। यह सिर्फ इसलिए ताकि कोई Saiee की तस्वीरें खींच कर ऑनलाइन सोशल मीडिया पर लीक न कर पाए। फिल्म के अंदर Saiee काफी अहम किरदार निभा रही हैं। ऐसे में उनका लुक भी काफी सरप्राइजिंग होने वाला है जिसे छिपाए रखने की पूरी पूरी कोशिश की जा रही है।
बाहरी सूत्रों के मुताबिक ‘Saiee को कहा गया है कि वह ज्यादा पब्लिक अपीयरेंस न दें। ज्यादा पब्लिक प्लेस में न जाएं। इससे उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान चाहते हैं कि वह खुद पर्सनली Saiee का फर्स्टलुक फिल्म से रिलीज करें। ऐसे में क्रू मेंबर्स को कहा गया है कि इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। खबरें हैं, फिल्म के लिए Saiee कई सारे सीन शूट कर चुकी हैं। सलमान के साथ भी वह एक गाने में नजर आएंगी।
