Dabangg 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (salman khan) हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The kapil sharma show) पर अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 (dabangg 3) को प्रमोट करने के लिए पूरे स्टारकास्ट के साथ नजर आए। इस दौरान सलमान के भाई अरबाज खान ने मुन्ना बदनाम हुआ सॉन्ग के पीछे की मजेदार कहानी बताई।
अरबाज ने स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि जैसे दबंग 1 में मुन्नी बदनाम और दबंग 2 में फेविकोल सॉन्ग था वैसै ही दबंग 3 के लिए एक आइटम सॉन्ग की तलाश की जा रही थी। अरबाज ने बताया कि दरअसल उनकी पूरी टीम दबंग 3 में मुन्नी बदनाम हुई का तोड़ तलाश रहे थे। तभी सलमान खान ने रात के 1.30 बजे फोनकर उनसे मिलने के लिए कहा। मुलाकात के दौरान सलमान ने बताया कि उन्हें मुन्नी बदनाम सॉन्ग का एक परफेक्ट तोड़ मिल गया है।
अरबाज ने बताया कि उन्होंने सलमान संग मिलकर उनके आइडिया पर घंटों बातचीत की। सलमान ने उनसे कहा कि ‘मुन्ना बदनाम’ एक परफेक्ट सॉन्ग है और हमें इसे करना चाहिए। शुरुआत में तो अरबाज ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हम कुछ और सोच सकते हैं और पुराने गाने को ही ठीक करने के बजाए कुछ ओरिजिनल बना सकते हैं। इसके बाद जब सलमान ने उनसे वादा किया कि वो फिल्म में इस गाने को तभी रखेंगे, जब ये अच्छा बनेगा तब जाकर अरबाज ने सहमित जताई।
अरबाज ने कहा कि उन्होंने ये आइडिया सबसे पहले ललित जी को सुनाया क्योंकि उन्होंने ही दबंग 1 में मुन्नी बदनाम सॉन्ग बनाया था। इसके अलावा इस सॉन्ग के लिए साजिद-वाजिद को भी मौका दिया गया था। दोनों ही गाने बढ़िया बने लेकिन फाइनली साजिद-वाजिद के द्वारा कंपोस किए गए गाने को फिल्म के लिए चुना गया। बता दें कि प्रभू देवा द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और महेश मांजरेकर की बेटी साईं मांजरेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

