Dabangg 3 Teaser, Motion Poster Out: सलमान खान की दबंग 3 दर्शकों के सामने जल्द ही आएगी। आज से ठीक 100 दिन के बाद सलमान खान की फिल्म रिलीज की जाएगी। ऐसे में भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो मोशन पोस्टर शेयर किया गया है। इस वीडियो पोस्टर में सलमान की बेहद जबरदस्त एंट्री दिखाई गई है। शुरु में सलमान खान चलते हुए आते हैं और एटीट्यूट भरे अंदाज में भारी आवाज के साथ कहते  सुनाई देते हैं- स्वागत तो करो हमारा।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान कैप्शन में लिखते हैं- ‘आ रहे हैं.. चुलबुल रॉबिनहुड पांडे। ठीक 100 दिन बाद। स्वागत तो करो हमारा।’ बता दें, 20 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। सलमान के इस मोशन पोस्टर के सामने आने के बाद से फैंस खुशी से झूम रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि ‘आखिरकार हमारे भाईजान सामने आ ही गई।’ तो किसी ने सलमान के इस मोशन पोस्टर की खूब तारीफेों करें, पहले देखें मोशन पोस्टर फिर देखें फैंस के रिएक्शन…

सलमान खान के स्वागत में सभी फैंस बाहें फैलाए नजर आ रहे हैं। पोस्टर देख कर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘आपका स्वागत है सर।’ एक फैन लिखता ‘भाई दिल से स्वागत है।’तो कोई कहता – ‘पांडे जी आइए , स्वागत।’

बता दें, सलमान खान लंबे वक्त से फिल्म दबंग 3 के शूट में वक्त काफी हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन सलमान खान की तस्वीरें सेट से सामने आ रही हैं। खबरें हैं कि सलमान की दबंग 3 इस बार पहली बाकी 2 दबंग सीरीज से बहुत अलग और शानदार होने वाली है। फिल्म में इस बार मजा और दोगना हो जाएगा। क्योंकि फिल्म में एक्शन और रोमांस का डबल तड़का होगा। फिल्म में क्लाइमेक्स को भी जबरदस्त तरीके से क्रिएट किया जाएगा। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन के लिए सलमान खान खूब तैयारियां कर रहे हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)