Dabangg 3 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इसकी झलक फिल्म रिलीज के तीसरे दिन भी देखने को मिली। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म का दबदबा कायम है और फिल्म ने तीसरे दिन भी  शानदार कमाई करते हुए 31.90 करोड़ रुपए की कमाई की जिसके साथ दबंग 3 का कुल कमाई 81.15 करोड़ हो गई है।

वहीं दबंग 3 के निर्माताओं ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म को नौ मिनट छोटा करने का फैसला किया। एक वेब पोर्टल में छपी खबर के अनुसार फिल्म के पहले हॉफ से लगभग आठ मिनट हटा दिए गए हैं जिसके लिए फिल्म के गानों को छोटा किया गया है और कुछ कॉमेडी दृश्यों में भी बदलाव किया गया है।

सलमान खान की ‘दबंग 3’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। मालूम हो कि फिल्म ने अपने रिलीज के दो दिन के अंदर 50 करोड़ रुपए के करीब कमाई कर ली थी। जहां पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी और 24 करोड़ 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बता दें कि फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और साईं मांजरेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं वहीं फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन के रूप में दिख रहे हैं। दर्शक फिल्म में सलमान खान और साईं मांजरेकर की जोड़ी को भी खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से किस तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। पहली और दूसरी दबंग से कितनी बेहतर है दबंग 3 आइए जानते हैं:-

Live Blog

Highlights

    20:17 (IST)23 Dec 2019
    सेकेंड हाफ के साथ क्लाइमेक्स है बेस्ट

    सलमान खान की फिल्म दबंग 3 शुक्रवार को रिलीज हुुई है। दबंग 3 सलमान खान का क्रिसमस और नए साल के लिए बेहतरीन तोहफा है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही फिल्म का सेकेंड हाफ जबरदस्त बता रहे हैं जिसमें पूरी कहानी का सार है जबकि पहले हाफ में इमोशनल ड्रामा दिखाया गया है। फिल्म का क्लाइमैक्स सबसे बेस्ट है।

    19:22 (IST)23 Dec 2019
    वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सलमान की 8वीं फिल्म बनी दबंग 3

    सलमान खान स्टारर 'दबंग 3' ने वीकेंड में जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने अब तक कुल 80 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। और इसके साथ ही सलमान खान ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट को पछाड़ दिया है जिसने पहले वीकेंड में 61.53 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज की गई थी। वहीं इस बिजनस के साथ यह मूवी सलमान के करियर की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 8वीं फिल्म बन गई है।

    18:10 (IST)23 Dec 2019
    प्रोटेस्ट के बावजूद फिल्म ने की शानदार कमाई

    CAA प्रोटेस्ट के कारण फिल्म पर काफी असर पड़ा। फिल्म को जितनी कमाई करनी थी नहीं कर पाई लेकिन अब इसकी कमाई में काफी उछाल आया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े शेयर करते हए लिखा- प्रोटेस्ट की वजह से बिजनेस को हुए भारी नुकसान के बावजूद दबंग 3 ने ओपनिंग वीकेंड में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ये सलमान खान के स्टारडम की वजह से हो पाया है।

    17:08 (IST)23 Dec 2019
    एक्शन के मामले में ऐसी है दबंग 3

    दबंग की फ्रेंचाइज दबंग 3 एक्शन से भरपूर फिल्म है। फाइट के कई सीन्स दर्शकों पर काफी छाप छोड़ते हैं। एक्शन के मामले में यह फिल्म साउथ की फिल्मों के करीब लगती है। एक्शन को रियल बनाने के लिए वीएफएक्स का भरपूर प्रयोग किया गया है।

    16:05 (IST)23 Dec 2019
    फिल्म को लेकर एक दर्शक ने सलमान से की ये अपील

    सिनेमाघरों में सलमान खान स्टारर और प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग 3 धमाल मचा रही है। फिल्म की कहानी लोगों को बहुत रास आ रही है। वहीं कुछ को फिल्म का फर्स्ट हाफ कुछ ज्यादा इंगेज नहीं कर रहा है। इसी को लेकर एक दर्शक ने सलमान खान को टैग करते हुए लिखा- सलमान भाई आपसे रिक्वेस्ट है कि आप दोबारा प्रभुदेवा के साथ काम नहीं करेंगे। किसी काम के नहीं हैं। फिल्म को देखते हुए शुरुआती 15 मिनट में ही बोर हो गया।

    15:30 (IST)23 Dec 2019
    तरण आदर्श ने किया ट्वीट

    ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म दबंग 3 के कमाई के बारे में बताया है।

    15:20 (IST)23 Dec 2019
    दबंग की कमाई पर उठ रहे हैं सवाल

    फिल्म दबंग के ओपनिंग डे के आंकड़े ट्रेडएनेलिस्ट द्वारा शेयर किए गए हैं। लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि दबंग 3 की फिल्म के ये आंकड़े झूठे हैं। फिल्म ने सिर्फ 19 करोड़ रुपए ही कमाए हैं।  

    13:48 (IST)23 Dec 2019
    किच्चा सुदीप ने जीता दर्शकों का दिल

    साउथ सुपरस्टरा किच्चा सुदीप ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फैंस किच्चा सुदीप के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं और लोगों को उनकी एक्टिंग खूब भा रही है।

    13:16 (IST)23 Dec 2019
    फिल्म की कमाई को लेकर चिंतित नहीं हैं किच्चा सुदीप

    सलमान को हमेशा दर्शकों से प्यार मिलता है और इसलिए मुझे फिल्म की कमाई के बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। मुझे देखने वाले लोग खुश हैं और यही मेरे लिए मायने रखता है।

    10:46 (IST)23 Dec 2019
    अरबाज खान ने बताया कि दबंग 3 बनाने में क्यों लगा इतना टाइम

    दबंग 2 के बाद सलमान अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो गए थे। 'दबंग 2' तक तो हमें पता था कि हम क्या दिखाएंगे, लेकिन तीसरे पार्ट के लिए हमारे पास कोई आइडिया नहीं था। उसके लिए कुछ समय लगा, पर ऐसा नहीं है कि आप कुछ भी बना सकते हो, आपको हर बार कुछ दिलचस्प और अच्छा सोचना होता है। समय लगे पर यह जरूरी है कि आप हर बार दर्शकों के सामने कुछ नया लेकर जरूर आएं।

    10:12 (IST)23 Dec 2019
    दबंग 3 के पहले दिन की कमाई को लेकर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा फिल्म दबंग 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दबंग गर्ल सोनाक्षी ने कहा कि इस वक्त दबंग 3 के ओपनिंग डे की कमाई से ज्यादा महत्वपूर्ण CAA PROTEST है। इस वक्त जब पूरे देश में नए नागरिकता कानून को लेकर चर्चा हो रही है तो फिर फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करना ठीक नहीं होगा।

    09:40 (IST)23 Dec 2019
    फैंस को पसंद आ रही है दबंग3

    फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया मिलने वाला है जिससे बोर होने का कोई चांस नहीं है। फैंस गारंटी लेते हुए कह रहे हैं। वीकेंड, फिर क्रिसमस और इसके बाद ईयर एंड की छुट्टियां यानी भाईजान की फिल्म को कमाने के लिए पर्याप्त समय मिलने वाला है।

    09:39 (IST)23 Dec 2019
    फिल्म के फाइटिंग सीन्स हैं जबरदस्त

    फिल्म के फाइटिंग सीन्स को सलमान लवर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा सलमान खान को शर्टलेस देखकर दर्शकों की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। फिल्म में एक सीन के दौरान सलमान को किच्चा सुदीप से लड़ते वक्त शर्टलेस होना था।

    09:36 (IST)23 Dec 2019
    किच्चा सुदीप ने फिल्म को लेकर दी प्रतिक्रिया

    किच्चा सुदीप ने फिल्म की कमाई को लेकर कहा है कि संख्या निश्चित रूप से मायने रखती है। नंबर हमेशा उस प्यार और सम्मान का प्रदर्शन करते हैं जो लोगों ने आपको दिया है। यह स्टारडम के बारे में नहीं है। सलमान को हमेशा दर्शकों से प्यार मिलता है और इसलिए मुझे फिल्म की कमाई के बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। मुझे देखने वाले लोग खुश हैं और यही मेरे लिए मायने रखता है।

    09:33 (IST)23 Dec 2019
    सई मांजरेकर की हो रही है जमकर तारीफ

    दबंग 3 में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। साजिद-वाजिद और संजीव शिरोडकर का म्यूजिक है और सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी ने फिल्म को प्रोड्यूसर किया है।

    09:32 (IST)23 Dec 2019
    फिल्म का सेकेंड हाफ है जबरदस्त

    सलमान खान की फिल्म दबंग 3 शुक्रवार को रिलीज हुुई है। दबंग 3 सलमान खान का क्रिसमस और नए साल के लिए बेहतरीन तोहफा है। फिल्म का सेकेंड हाफ जबरदस्त है जिसमें पूरी कहानी का सार है जबकि पहले हाफ में इमोशनल ड्रामा दिखाया गया है। फिल्म का क्लाइमैक्स सबसेओण बेस्ट है।