Dabangg 3 Box Office Collection Day 1 Updates: सलमान खान की दबंग 3 दर्शक देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। फिल्म के फाइटिंग सीन्स को लेकर सलमान लवर्स बेहद एक्साइटेड हैं। इसकते अलावा सलमान खान को शर्टलेस देखने के लिए फैंस बेताब हैं। अब सलमान खान की फिल्म देखने जब इतनी भीड़ जुट रही है ऐसे में अंदाजे रिलीज के बाद से ही लगाए जा रहे थे कि DABANGG 3 बॉक्स ऑफिस पर 25 से 30 करोड़ रुपए कमा लेगी। वहीं कुछ एनलिस्ट कहते नजर आए कि फिल्म दबंग भारत का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी और कमा डालेगी 40 करोड़ रुपए। ऐसे में दबंग 3 ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ 5 लाख रुपए कमाए हैं। कहा जा रहा था कि उम्मीदें हैं कि फिल्म सलमान खान की भारत का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक दबंग 3 को CAA प्रोटेस्ट की वजह से काफी नुकसान हुआ है। दबंग 3 ने ओपनिंग डे पर 22 से 23 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में फिल्म को 20 % तक नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि उम्मीदें थीं कि फिल्म 30 करोड़ रुपए तो ओपनिंग डे पर कमा ही लेगी।
इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई माझरेकर भी हैं। इसके अलावा विलेन के रूप में किच्चा खूब जम रहे हैं। अगर आप सलमान खान के डाई हार्ट फैन हैं तो ये फिल्म आपके लिए है क्योंकि इस फिल्म के हर फ्रेम में सिर्फ सलमानखान ही नजर आ रहे हैं। सलमान खान का चुलबुल दबंग और मुन्ना बदनाम गाना देखने के लिए भी दर्शक सिनेमाघर जा रहे हैं। आइए जानते हैं दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की। इसके अलावा दर्शक और क्या क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं फिल्म को, जानिए..
#Dabangg3 Fri ₹ 24.5 cr. #India biz. Note: ALL VERSIONS.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2019

Highlights
CAA के प्रोटेस्ट के बीच रिलीज हुई दबंग 3 के जरिए सलमान ने अपनी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म से सलमान ने अपनी ही सात फिल्मों के फर्स्ड डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसमें दबंग (14.50 करोड़), वीर (7 करोड़), रेडी (13.15 करोड़), बॉडीगार्ड (21.60 करोड़), दबंग 2 (21.10 करोड़), जय हो (17.75 करोड़), ट्यूबलाइट (21.15 करोड़) शामिल है। दबंग 1 ने पहले दिन 14.50 करोड़ और दबंग 2 ने पहले दिन 21.10 करोड़ का कारोबार किया था।
फिल्म रिलीज से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दबंग 3 पहले दिन 40 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है लेकिन प्रोटेस्ट के चलते कई जगह सिनेमाघर खाली मिले। फिल्म 40 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। इस वक्त देश में जगह-जगह नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन का असर भी फिल्म के बिजनेस पर देखा जा सकता है।
'दबंग 3' को महाराष्ट्र के कुछ सुदूर गांवों में, जहां कोई भी सिनेमा हॉल नहीं है, वहां मोबाइल डिजिटल मूवी थियेटर के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस तकनीक के माध्यम से वदुथ, सतारा, तासगांव और सांगली जिलों में फिल्म दिखाई जाएगी। इन क्षेत्रों में एक भी डिजिटल थियेटर नहीं है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक दबंग 3 को CAA प्रोटेस्ट की वजह से काफी नुकसान हुआ है। दबंग 3 ने ओपनिंग डे पर 22 से 23 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में फिल्म को 20 % तक नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि उम्मीदें थीं कि फिल्म 30 करोड़ रुपए तो ओपनिंग डे पर कमा ही लेगी।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने कहा- दबंग 3 ने 20 करोड़ प्लस कमा लिए हैं। सलमान खान स्टार पॉवर... आने वाले दिनों में और भी कमाएगी दबंग 3। प्रोटेस्ट के बाद भी। हालांकि थोड़ा बहुत फर्क पड़ा है।
सलमान खान की दबंग ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ 5 लाख रुपए कमाए हैं।
दबंग 3 में संजय मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। साजिद-वाजिद और संजीव शिरोडकर का म्यूजिक है और सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी ने फिल्म को प्रोड्यूसर किया है।
दबंग 3 सलमान खान का क्रिसमस और नए साल के लिए बेहतरीन तोहफा है। फिल्म का सेकेंड हाफ जबरदस्त है जिसमें पूरी कहानी का सार है जबकि पहले हाफ में इमोशनल ड्रामा दिखाया गया है। फिल्म का क्लाइमैक्स सबसे बेस्ट है। फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया मिलने वाला है जिससे बोर होने का कोई चांस नहीं है। वीकेंड, फिर क्रिसमस और इसके बाद ईयर एंड की छुट्टियां यानी भाईजान की फिल्म को कमाने के लिए पर्याप्त समय मिलने वाला है। उम्मीद है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाएगी।
कई हेटर्स कह रहे हैं कि 'Dabangg 3 देखनी है तो पहले घर छोड़कर आओ दिमाग'। सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं । वहीं सलमान हेटर्स कह रहे हैं कि इस फिल्म की कहानी का सिर है न पैर। 'इसे देखने केलिए तो दिमाग की जरूरत ही नहीं। घर छोड़ आओ' सलमान लवर्स उनके हेट कमेंट पर तगड़े जवाब भी दे रहे हैं। ज्ञात हो इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और सई मांजेरकर, अरबाज खान भी नजर आ रहे हैं। कुल मिला कर फिल्म को मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म दबंग 3 में चुलबुल पांडे अपने एंटरटेनिंग अंदाज में फैंस को खूब लुभा रहे हैं। Dabangg 3 फुल ऑफ एंटरटेनमेंट का डोज बताई जा रही है। फिल्म को दर्शकों के अच्छे खासे रिएक्शन मिल रहे हैं। हालांकि कुछ हेटर्स इस फिल्म को नापसंद भी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर कहा गया कि दबंग 1 के मुकाबले दबंग की ये फ्रेंचाइजी थोड़ा पीछे रही है। लेकिन दूसरी दबंग से बेहतर है। इसी के साथ ही फिल्म दबंग 3 को रोहित जैसवाल ने साढ़े 3 स्टार्स से नवाजा है। सलमान की परफॉर्मेंस को बेहतरीन बताया गया है।फिल्म के एक्शन की भी खूब तारीफ की गई है।
कुछ लोग तो कह रहे हैं कि सलमान की दबंग 40 करोड़ रुपए पहले दिन में पार कर सकती है। बता दें, इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'भारत' को भी फर्स्ट डे में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म Bharat ने ओपनिंग 42 करोड़ रुपए से की थी।दबंद 3 तीन भाषाओं में रिलीज की गई है। हिंदी के अलावा तमिल तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी दर्शकों के सामने आई है। सलमान खान की इस फिल्म को 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
कई दिनों से देश के हालात काफी खराब हैं। सीएए (CAA) प्रोटेस्ट को लेकर विरोधप्रदर्शन जारी है। ऐसे में इस हफ्ते मेंरिलीज रही हो रहीं फिल्मों को इसका नुकसान झेलना पड़ा है।कहीं न कहीं फिल्म पर इसका असर देखने को मिल रहा है। लेकिन चुलबुल की दबंगई उनके फैंस को बहुत पसंद है। फैंस तो सिनेमाघरों में सलमान की फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। हालांकि कई जगह थिएटर्स खाली देखे गए। लेकिन दूर दराज के इलाकों में सलमानकी फिल्म वीकेंड पर एंजॉय की जा रही है।
दर्शक एडवांस बुकिंग करवा कर इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। क्रिसमस वीक पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म धमाल मचा सकती है। ट्रेड एनेलिस्ट अंदाजे लगा रहे हैं कि Dabangg 3 पहले दिन में 25 से 30 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर बटोर सकती है।
सलमान खान की फिल्म अब जब दर्शकों के सामने आ चुकी है तो फैंस लगातार शो देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। फैंस फिल्म को देख उनके एक्शन के कायल हो चुके हैं। वहीं पिछली बार छेदी लाल ने चुलबुल को ललकारा था इस बार किच्चा विलेन बनकर चुलबुल का खून खौला रहे हैं। आलम ये है कि दर्शक सिनेमाघरों में सलमान का एक्शनदेख कर सीटियां मार रहे हैं।
फिल्म Dabangg 3 के बाद से सई का सितारा बुलंद नजर आ रहा है। बता दें, सई मांजरेकर की यह पहली फिल्म है। सई Mahesh Manjrekar की बेटी हैं। महेश मांजरेकर को सलमान की कई फिल्मों में देखा गया है। सलमान की दबंग सीरीज में भी मांजरेकर नजर आए हैं। इसबार सई नजर आ रही हैं। ऐसे में दर्शकों ने सई को पसंद किया है। फिल्म के खलनायक किच्चा सुदीप ने भी फिल्म में क्रूर शख्स बनकर दिखाया है। फिल्म में सलमान का एक डायलॉग है- `हम क्लास और मास दोनों के लिए काम करते हैं’। लोगों को पसंद आ रहा है।